आगरा मंडल में डेंगू और वायरल बुखार का कहर जारी, 11 की मौत

मृतकों में नौ बच्चे शामिल, अकेले फिरोजाबाद में पांच ने तोड़ा दम

अस्पतालों में लगी मरीजों की भीड़, तेजी से बढ़ रहा है बुखार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। आगरा मंडल में डेंगू और वायरल की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को ब्रज में नौ बच्चों समेत 11 लोगों की डेंगू व वायरल से मौत हो गई। अकेले फिरोजाबाद जिले में पांच बच्चों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही कासगंज और मैनपुरी में दो-दो, एटा और मथुरा में एक पीडि़त की मौत हो गई। फिरोजाबाद में बघेल कॉलोनी निवासी अभय (7) पुत्र विपिन कुमार करबला निवासी शगुन (13) पुत्री पप्पू और मालवीय नगर गली नंबर छह निवासी कृष्णा (5) वर्ष पुत्र मनसुख की मौत हुई है। कश्मीरी गेट निवासी अनमता (7) पुत्री परवेश, भरत नगर झलकारी नगर निवासी इशिका बघेल (12) पुत्री राजकुमार बघेल ने भी दम तोड़ दिया। एटा में मिलावली निवासी वृद्ध मुंशीलाल (65) और मैनपुरी के गांव जैनगढ़ी में रवी की 15 माह की बेटी अभि व अवनीश की तीन वर्षीय बेटी ताशी की बुखार से मौत हो चुकी है। कासगंज में शहर के मोहल्ला बनखंडी निवासी मुकेश पाठकर (40) और सानिया (12) पुत्री शेर मोहम्मद निवासी गनेशपुर की बुखार से मौत हो गई। मथुरा में चिराग दो माह पुत्र रवि निवासी सामौली की शुक्रवार को मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक उसे चार दिन से बुखार था। गंजडुंडवारा का गनेशपुर तो बुखार का हॉटस्पॉट बन चुका है। इस गांव में एक और लडक़ी की मौत बुखार से हो गई। इसके अलावा मोहल्ला वनखंडी का एक युवक मौत के आगोश में समा गया। मोहल्ला बनखंडी निवासी मुकेश पाठकर (40) पुत्र वेदप्रकाश 14 सितंबर को अपने पिता के साथ आगरा दवा लेने के लिए गया। उसे जब बुखार महसूस हुआ तो उसने मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खाली। इसके बाद वह अपने पिता के साथ घर लौट आया। घर आने के बाद उसकी हालत और बिगड़ गई। उसने निजी चिकित्सक को दिखाया, लेकिन बुखार से कोई राहत नहीं मिली और उसकी मौत हो गई।

पांच मरीजों समेत 13 को डेंगू

एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती 13 मरीजों में शुक्रवार को डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें से आगरा के पांच मरीज हैं। अब आगरा में डेंगू के कुल मरीज 57 हो गए हैं। अभी मेडिसिन और बाल रोग विभाग के डेंगू वार्ड में 19 मरीजों का इलाज चल रहा है। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि डेंगू वार्ड में भर्ती बुखार-खांसी के 13 मरीजों की एलाइजा जांच कराने पर डेंगू मिला है। इनमें से आगरा के पांच, फिरोजाबाद के सात और मथुरा का एक मरीज है। ांच मरीजों समेत 13 को डेंगू


डॉ. एल मुरूगन होंगे एमपी से भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार

कांग्रेस नहीं उतारेगी प्रत्याशी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

भोपाल। डॉ. एल मुरूगन मध्य प्रदेश से भाजपा के राज्य सभा उम्मीदवार होंगे। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने मुरूगन के नाम को मंजूरी दे दी है। डॉ. एल. मुरूगन फिलहाल केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री हैं। मध्य प्रदेश में एक सीट पर राज्य सभा उप-चुनाव होना है। इस पर मुरूगन का निर्विरोध जीतना तय है। इस राज्य सभा उप-चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवार खड़ा न करने का फैसला किया है। हालांकि, उसकी एक शर्त ने सियासी माहौल गरमा दिया था। कांग्रेस ने भाजपा के सामने मांग रखी थी कि राज्य सभा के लिए उसका जो भी उम्मीदवार हो वह अनुसूचित जाति वर्ग से होना चाहिए। कांग्रेस का कहना है थावरचंद गहलोत चूंकि अनुसूचित जाति से आते हैं और उनके इस्तीफे के कारण से ही ये सीट रिक्त हुई है, लिहाजा भाजपा अब जो भी उम्मीदवार मैदान में खड़ा करे वह अनुसूचित जाति वर्ग से होना चाहिए। हालांकि कांग्रेस की इस मांग को भाजपा ने निराधार करार देते हुए कहा है कि भाजपा में कोई भी फैसला सामूहिक स्तर पर होता है। हाईकमान ये तय करता है कि उम्मीदवार कौन होगा।

सीसीटीवी की निगरानी में हुई इंप्रूवमेंट परीक्षा

कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से किया गया पालन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की अंक सुधार (इम्प्रूवमेंट) परीक्षा उत्तर प्रदेश के आज हर जनपद पर शुरू हुई। विभिन्न विषयों की यह इम्प्रूवमेंट परीक्षा छह अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया। उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में आज से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की अंक सुधार परीक्षा आज से शुरू हो गई है। सभी 590 परीक्षा केन्द्रों को परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश है। अंक सुधार परीक्षा में हाईस्कूल तथा इंटर के 79286 परीक्षार्थी सम्मिलित हैं। हाईस्कूल की परीक्षा चार अक्टूबर व इंटर की छह अक्टूबर तक चलेगी।सभी परीक्षा केंद्रों पर 8,302 सीसीटीवी व 4,151 वायस रिकार्डर लगाए गए हैं।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा

रिकार्ड टीकाकरण से पार्टी को आया बुखार

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना योद्धाओं से की बातचीत, रिकार्ड को भावुक करने वाल क्षण बताया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने आज गोवा के कोरोना वॉरियर्स के साथ बातचीत की और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इस दौरान पीएम मोदी ने रिकॉर्ड टीकाकरण को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। पीएम मोदी ने कहा कि एक दिन में ढाई करोड़ से अधिक टीकाकरण होने से एक दल को बुखार आ गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गोवा के स्वास्थ्यकर्मी, गोवा के कोरोना योद्धा और फ्रंटलाइन वक्र्स से संवाद के दौरान कहा कि 17 सितंबर को रिकॉर्ड टीकाकरण होने से एक पार्टी को बुखार आ गया है। अब इस राजनीतिक बुखार का इलाज क्या है? पीएम ने कहा कि पार्टी के नेता ज्यादा वैक्सीनेशन होने पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जन्मदिन आएंगे जाएंगे लेकिन कल का दिन मेरे लिए खास और भावुक करने वाला था।  पीएम मोदी ने इस दौरान गोवा के विकास के लिए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को भी धन्यवाद दिया। गोवा विकास के कई कामों में आगे है। गोवा के हर घर में आज बिजली पानी पहुंच रहा है। गोवा के ग्रामीण इलाकों में भी आज घर-घर जल पहुंच रहा है। संक्रमण कम होने से पर्यटकों की संख्या बढऩे वाली है। हालांकि, उन्होंने कहा कि संक्रमण कम हुआ, लेकिन इसे अभी हल्के में लेने की जरूरत नहीं है। कोविड विहेवियर का पालन करना जरूरी है। इस कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे।


कैबिनेट विस्तार जल्द, कई मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

चंडीगढ़। हरियाणा मंत्रिमंडल में जल्द बदलाव के साथ विस्तार होने वाला है। सरकार की तरफ से इसके लिए पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पर मुहर लगा दी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद इसके संकेत दिए हैं। प्रदेश में भाजपा-जेजेपी की सरकार बने हुए दो साल होने वाले हैं। अभी दो मंत्रियों के लिए पद खाली हैं। कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है। पिछले काफी समय से जजजा के विधायक भी मंत्री बनने के लिए पार्टी पर दबाव बना रहे हैं। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल भाजपा दिग्गजों के साथ कई दौर की बैठकें पहले भी कर चुके हैं। इनमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत गृह मंत्री अमित शाह शामिल रहे हैं। मंत्रिमंडल फेरबदल व दो नए मंत्री बनाने का पूरा खाका तैयार किया गया है।

अयोध्या में बारिश का पानी निकालने को लेकर खूनी संघर्ष, युवक की हत्या

पूर्व प्रधान ने युवक पर किया था हमला, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

अयोध्या। जलभराव से घिरे गांव को बचाने के लिए पानी निकासी का रास्ता बना रहे युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना पूराकलंदर के चांदपुर हरबंस गांव की है। गांव के ही पूर्व प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक पर जानलेवा हमला किया। इलाज के लिए स्वजन गंभीर स्थिति में उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वारदात को ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। दो दिनों से हो रही लगातार बरसात से जिले में शहर से लेकर गांव तक भीषण जलभराव हो गया है। चांदपुर हरबंस में भी जलभराव की गंभीर स्थिति है। गांव निवासी मोहन के दरवाजे पर भी बरसात का पानी भरा हुआ था, जिसे निकालने के लिए मोहन नाली बना रहा था। उसी बीच गांव के ही पूर्व प्रधान गुड्डू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह मौके पर पहुंचकर अपनी जमीन से पानी न ले जाने की बात कर मिट्टी हटाने से मना करने लगे लेकिन मोहन उनकी बात को अनसुना कर खुदाई करता रहा। इससे नाराज होकर गुड्डू सिंह ने उसे पीटना शुरू कर दिया। हमले वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मोहन के स्वजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पूराकलंदर प्रभारी निरीक्षक विजयसेन सिंह ने बताया कि अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। गुड्डू सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button