उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम बोले- अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी पाकिस्तानी पिल्ले

  •  कांग्रेस-आप ने कहा शर्मनाक है देश के लिए ऐसे नेता

लखनऊ। उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की आप नेता व दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी के बाद राजनीतिक भूचाल मच गया है। नेताओं को ‘पाकिस्तान के पिल्लेÓ कहने पर कांग्रेस और आप पार्टियों ने गौतम को आड़े हाथों लिया है। गौतम से बयान से नाराज उत्तराखंड कांग्रेस उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराएगी। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी कहती हैं कि गौतम की विवादित टिप्पणी के खिलाफ वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगी। कहा कि उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव-२०२२ में भाजपा को अपनी हार साफतौर से दिखाई दे रही है और इसीलिए भाजपा के नेता इस तरह की अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। आप के सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल कोठियाल ने कहा शर्मनाक है देश के लिए ऐसे नेता, भाजपा को तुरंत निष्कासित करना चाहिए। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा के प्रभारी दुष्यंत गौतम के द्वारा अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रभारी के खिलाफ तहरीर दी और कड़ी कार्रवाई की मांग की। आपकी प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया की अगुवाई में कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे थे। वहीं कांग्रेस के पूर्व राष्टï्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करेगी। आपको बता दें कि महिला विंग की राष्टï्रीय कार्यसमिति की बैठक के दौरान भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजदूगी में दोनों नेताओं के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो वायरल है।

यह दिया था बयान

भाजपा के फेसबुक पेज पर लाइव के दौरान गौतम ने कहा कि एक तरफ अफगानिस्तान में जहां महिलाओं की दुर्गति हो रही है। वहीं अफगानिस्तान जिसे पाकिस्तान स्पोर्ट करता है और वहीं पाकिस्तान जिसके पिल्ले हमारे दिल्ली में बैठे अरविंद केजरीवाल हैं और राहुल गांधी हैं। गौतम ने कहा कि यह दोनों नेता उत्तराखंड में सेना-सेना करते रहते हैं जबकि, बालाकोट एयरस्ट्राक का सबूत मांगनें वाले भी यही दोनों नेता थे। कहा कि आज भारत की लड़ाई पाकिस्तान व चीन से नहीं बल्कि देश के जयचंदों से है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button