कानपुर पुलिस पर फर्जी केस बनाकर फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार करने का आरोप

पीडि़त के भाई ने पुलिस पर पचास लाख मांगने का भी लगाया आरोप

बोतल बनाने वाले फैक्ट्री संचालक पर नकली शराब सप्लाई करने का बनाया केस

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

कानपुर। कानपुर नगर पुलिस पर फैक्ट्री संचालक के भाई ने फर्जी केस बनाने और पचास लाख नहीं देने पर गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर, मुख्यमंत्री और डीजीपी से की है।

बर्रा थाना अंतर्गत बर्रा निवासी और पनकी साइट चार में प्लास्टिक की बोतल निर्माता फैक्ट्री संचालक श्रीकांत वर्मा उर्फ अनुज के भाई आकाश ने आरोप लगाया है कि उसके भाई श्रीकांत वर्मा को कुछ पुलिसकर्मियों ने बुलाया और फैक्ट्री में नकली शराब बोतलों में भर सप्लाई करने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया। यही नहीं उसके भाई से पचास लाख रुपये की डिमांड की गई। जिसे पूरी न करने पर उसे जेल भेज दिया गया। साथ ही फैक्ट्री को सीज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बरेली की शराब निर्माता कंपनी से उन्हें ढाई सौ मिली लीटर की बोतल बनाने का आर्डर प्राप्त हुआ था, जिसका लाइसेंस भी उनके पास है। वे इसी फर्म को बोतलों की सप्लाई करते थे। बर्रा दो के एक युवक ने लाखों की मात्रा में बोतल की सप्लाई करने को कहा था, जिसे भाई ने मना कर दिया था। उसी युवक ने पुलिस से मिलकर यह कार्रवाई करवाई है। यही नहीं पुलिस ने भाई से पचास लाख की डिमांड की। मांग पूरी न होने पर आठ सीसीटीवी कैमरे डीवीआर सहित और ड्रायर में रखे 15 हजार रुपये और अन्य कागजात आदि जब्त कर भाई को बाबूपुरवा थाने ले गए। बाद में मुझे काल कर दो लाख रुपये देने पर धाराएं कम करने की डिमांड रखी गयी, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है। कर्मचारियों और भाई पर पुलिस थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर रही है। यही नहीं पुलिस ने जुलाई में फैक्ट्री सीज कर दी थी। इस मामले में उन्होंने पुलिस उच्चाधिकारियों से मिलकर हालात की जानकारी दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर कानपुर, डीजीपी और मुख्यमंत्री से की गई है।

Related Articles

Back to top button