किसी भी समय गिरफ्तार हो सकते हैं मुनव्वर राणा!

  • महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से करने के मामले में हाईकोर्ट से फटकार
  • एफआईआर खारिज करने के साथ गिरफ्तारी पर रोक लगाने से हाईकोर्ट का इनकार

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। प्रख्यात शायर मुनव्वर राणा का इन दिनों विवादों से नाता लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शायर मुनव्वर राणा ने महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से की थी। इसके बाद लखनऊ में उनके खिलाफ एससीएसटी एक्ट में केस भी दर्ज किया गया है। इस केस में उनकी गिरफ्तारी भी तय है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने भी इस प्रकरण में राणा को राहत नहीं दी है। कोर्ट ने एफआईआर रद कराने के साथ ही गिरफ्तारी पर रोक लगाने से साफ इन्कार कर दिया है। इन दिनों शायर मुनव्वर राणा अपनी शायरी से अधिक अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में हैं। उनके विवादित बयान के कारण ही लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में देश के मशहूर शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है। राणा इससे बचने के प्रयास में इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच की शरण में गए थे, लेकिन कोर्ट ने मुनव्वर राणा की गिरफ्तारी पर रोक लगाने के साथ ही एफआईआर भी रद करने से इन्कार कर दिया है। हाई कोर्ट की दो सदस्यीय खंडपीठ ने यह फैसला किया। तालिबान के पक्ष के बयान के दौरान बीते दिनों शायर मुनव्वर राना ने महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से कर दी थी। इसके बाद तो लोगों का गुस्सा उनपर फूटा था। लखनऊ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा और सामाजिक सरोकार फाउंडेशन ने हजरतगंज थाने में तहरीर दी थी। जिसके बाद मुनव्वर राना के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के अलावा 153-ए, 501 (1)-बी और 295-ए के तहत केस दर्ज किया गया है।

हजरतगंज पुलिस बोलीं- मुकदमा दर्ज,

हजरतगंज कोतवाली के प्रभारी श्याम शुक्ला ने बताया कि वाल्मीकि समाज के नेता पीएल भारती की शिकायत पर शायर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच चल रही है। भारती का आरोप है कि मुनव्वर ने तालिबान की तुलना महर्षि से करके देश के करोड़ों दलितों को ठेस पहुंचाई है। उनका अपमान किया है। हिंदुओं की आस्था को भी चोट पहुंचाई है। पीएल भारती के साथ-साथ आंबेडकर महासभा के महामंत्री अमरनाथ प्रजापति ने भी मुनव्वर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी।

प्रयागराज का गौरव खो दिया हमने : केशव मौर्य

  • उपमुख्यमंत्री ने दिवंगत एक्टर को दी श्रद्घांजलि

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। टीवी जगत के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के असमय निधन पर मुंबई ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश में भी शोक की लहर है। क्योंकि शुक्ला का ताल्लुक संगमनगरी प्रयागराज के साथ रहा। शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा प्रयागराज के गौरव माने जाने वाले कलाकार का असमय चला जाना दुखद घटना है। गुरुवार को शुक्ला का असामयिक निधन दिल के दौरे के कारण मुंबई में हो गया था और शव के पोस्टमार्टम के बाद आज शुक्ला का शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा जाना है। यूपी में डिप्टी सीएम मौर्य ने ट्वीट करते हुए शुक्ला को प्रयागराज का गौरव करार देते हुए लिखा, ‘हिन्दी सिनेमा एवं टेलीविजन जगत के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को संबल दें? शांति: शांति:..Ó इससे पहले भी प्रयागराज व यूपी के कई गणमान्य शुक्ला को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे चुके हैं।

कुंभ में प्रयागराज आए थे शुक्ला

मायानगरी में शोहरत हासिल करने वाले सिद्धार्थ का गहरा ताल्लुक प्रयागराज के साथ रहा। उनके पिता अशोक शुक्ल आरबीआई में सिविल इंजीनियर के रूप में सेवारत रहे और तत्कालीन इलाहाबाद के अल्लापुर इलाके में रहा करते थे। ट्रांसफर के बाद उन्होंने 1976-77 इलाहाबाद छोड़ दिया था। सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म व पढ़ाई आदि मुंबई में ही हुई लेकिन इलाहाबाद या प्रयागराज के साथ उनका रिश्ता आत्मीय रहा. 2007 के अर्द्घकुंभ में प्रयागराज आकर उन्होंने संगम स्नान के साथ ही बड़े हनुमान मंदिर में पूजन भी किया था।

एरा मेडिकल कॉलेज का शोध, 97 फीसदी कारगर है कोविशील्ड

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। एरा मेडिकल कॉलेज के नवीन शोध में भारतीय वैक्सीन कोविशील्ड को 97.6 फीसदी कारगर पाया गया है। एरा यूनिवर्सिटी के डीन व प्राचार्य डॉ. एमएमए फरीदी ने बताया कि सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया था। एरा में करीब साढ़े छह हजार लोगों को वैक्सीन लगी। इसके बाद एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए शोध का खाका तैयार किया गया। लॉटरी के माध्यम से 246 स्वास्थ्यकर्मियों पर शोध किया गया। इसमें 34 डॉक्टर, 35 नर्सिंग स्टॉफ, 65 पैरामेडिकल, 71 हाउस कीपिंग और 42 सुरक्षा कर्मी शामिल थे। इस दौरान वैक्सीन लगवाने के एक माह बाद इन कर्मचारियों के खून का नमूना लेकर जांच की गई। इनमें 229 कर्मियों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी मौजूद मिली। 17 में एंटीबॉडी नहीं बनी। वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के चार माह बाद फिर से जांच करने पर इन 17 में से 14 में एंटीबॉडी बन गई। शोध के अनुसार युवाओं व महिलाओं में एंटीबॉडी का स्तर अधिक है। एरा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ चंदेल ने भी बताया कि कोविशील्ड कारगर है।

स्वास्थ शिविर में कोविड निवारण की दी जानकारी

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। टीम केयर इंडिया एंड रिसर्च फाउंडेशन की ओर से आपकी सेहत हमारी प्राथमिकता अभियान के तहत पंचायत भवन ग्राम कठवारा, (निकट चंद्रिका देवी मंदिर) में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विशेष रूप से कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों में ठीक होने के पश्चात होने वाली कोविड समस्याओं का निवारण और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पवन सिंह (चेयरमैन एसआर ग्लोबल स्कूल) थे। डॉ जिलानी, डॉ रिचा शर्मा, डॉ अशरफ आलम तथा डॉ. सुनील कुमार यादव द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक एवं सही खान-पान व सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर के विषय में जानकारी और उससे बचाव के तरीके बताए गए। फाउंडेशन के अध्यक्ष शहजादे कलीम खान ने बताया कि अभियान के तहत समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता रहा है यह कार्यक्रम उसी की कड़ी है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button