केरल में 24 घंटे में आए 20 हजार से ज्यादा मामले

नई दिल्ली। कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को देश में राहत पहुंचाने का काम किया है, क्योंकि 33 हजार से ज्यादा नए मामले ही आए हैं. इस बीच केरल से भी राहत भरी खबर आई है। यहां शुक्रवार को कोरोना के मामलों में कमी आई है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 20 हजार और मामले सामने आए हैं, जबकि गुरुवार को 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. हालांकि मरने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है।
केरल में एक दिन में 20,487 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 22,155 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 24 घंटे में 181 लोगों की कोविड से मौत हुई है, जबकि मरने वालों की संख्या 22,484 पहुंच गई है। राज्य में अभी भी कोरोना के 2,31,792 सक्रिय मामले हैं। परीक्षण सकारात्मकता दर 15.19 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 1,34,861 नमूनों की जांच की गई।
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार को सिर्फ केरल से ही कोविड-19 संक्रमण के 25 हजार नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33,376 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान संक्रमण से अब तक 308 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि राहत की बात यह है कि नए मामलों से ठीक होने वालों की संख्या भी कुछ कम रही है। पिछले 24 घंटे में 32,198 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
आंकड़ों के मुताबिक, 33,376 नए कोविड-19 मामलों और 308 मौतों में से ज्यादातर मामले केरल राज्य से सामने आए हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,010 नए मामले सामने आए और 177 मौतें हुईं। देश में अब तक कोरोना के 3 लाख 91 हजार 516 सक्रिय मामले हैं, जबकि 3 करोड़ 23 लाख 74 हजार 497 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक 4 लाख 42 हजार 317 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 43,34,704 हो गई। इसके अलावा राज्य में 177 और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 22,303 हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button