झूठ का ट्रेनिंग सेंटर चला रही है बीजेपी : अखिलेश यादव

  • सपा प्रमुख का दावा- अगले चुनाव में योगी सरकार का हो जाएगा सफाया

लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने हर व्यक्ति का अपमान किया है और इसने पहले की किसी भी सरकार की तुलना में अधिक झूठ बोला है। ऐसा लगता है कि बीजेपी झूठ का ट्रेनिंग सेंटर चला रही है। जनता को गुमराह करने के लिए अफवाहें फैलाई जा रही हैं। अखिलेश यादव ने कहा यूपी का चुनाव देश का सबसे बड़ा चुनाव होगा। अखिलेश ने कार्यकर्ताओं को ईवीएम और डीएम से अलर्ट रहने की अपील की। अखिलेश ने आरोप लगाया कि बिहार में ईवीएम और डीएम ने बेईमानी की और बंगाल में सही जवाब मिला। इससे पहले अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा था कि अबकी बार बूथों पर बीजेपी की बुरी नजर लगी है और ऐसे में लोकतंत्र को बचाने के लिए सपा कार्यकर्ताओं की अग्निपरीक्षा का समय है। उन्होंने कहा, समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे बिना समय गंवाए अपने अपने क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी से जुट जाएं। इस कार्य में कोई कोताही न हो, बूथ पर तनिक भी चूक नहीं होनी चाहिए और कार्यकर्ता यह न भूलें कि उन्हें ऐसा अवसर दोबारा मिलने वाला नहीं है। समाजवादी अधिवक्ता सभा द्वारा संविधान बचाओ संकल्प यात्रा 31 अगस्त 2021 से शुरू हुई थी जो कल यात्रा का दूसरा चरण औरैया में संपन्न हुआ।

बीजेपी से सतर्क रहें पार्टी के कार्यकर्ता

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा लोकतंत्र के इस उत्सव (2022 के विधानसभा चुनाव) की पवित्रता को बचाने के कार्य में जहां सभी कार्यकर्ताओं को पूरी निष्ठïा से लगना है। वहीं बीजेपी के अलोकतांत्रिक इरादों से पूरी तरह सतर्क भी रहना होगा। सपा प्रमुख ने कहा अबकी बार बूथों पर बीजेपी की बुरी नजर लगी है और ऐसे में लोकतंत्र को बचाने के लिए सपा कार्यकर्ताओं की अग्निपरीक्षा का समय है। उन्होंने कहा कि सपा इस संबंध में पुख्ता रणनीति बना रही है ताकि बीजेपी जनता को धोखा न दे सके।

ठग का साथ, ठग का विकास, ठग का विश्वास, ठग का प्रयास

अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर जबरदस्त हमला किया है। उन्होंने कहा सरकार को दंभी सरकार बताते हुए कहा कि ये जुमलेबाज सरकार है। यही नहीं, उन्होंने कहा कि नहीं चाहिए ऐसी सरकार जिसका सच है, ठग का साथ, ठग का विकास, ठग का विश्वास, ठग का प्रयास। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, चौवन गुजरे, छह महीने बचे इस दंभी सरकार के किसान, गरीब, महिला व युवा पर अत्याचार के बेरोजगारी, महंगाई, नफरत व ठप कारोबार के बहकावे, फुसलावेवाली, जुमलेबाज सरकार के नहीं चाहिए ऐसी सरकार, जिसका सच है ठग व धोखा देकर जनता को भ्रमित करना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button