तो क्या फिर से देश में पैर पसारने लगा कोरोना

नई दिल्ली। भारत ने पिछले 24 घंटों के दौरान 18,166 नए कोविड (दिल्ली में कोरोनावायरस) मामले दर्ज किए, जिससे देश में संक्रमण के मामले 3,39,53,475 हो गए। इस दौरान 214 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 4,50,589 पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में एक मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25,089 हो गई है।
24 घंटे में एक की मौत, दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 25,089
24 घंटे में आए 29 केस, कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी रही
सक्रिय रोगियों की संख्या 347
97 मरीज होम आइसोलेशन में
सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 प्रतिशत
रिकवरी रेट 98.23 प्रतिशत
24 घंटे में सामने आए 29 मामले, कुल आंकड़ा 14,39,195
24 घंटे में 58 मरीज डिस्चार्ज, कुल आंकड़ा 14,13,759
24 घंटे में 58,989 टेस्ट हुए, कुल टेस्ट 2,82,65,141
(आरटीपीसीआर टेस्ट 43135 एंटीजन 15854)
कंटेनमेंट जोन की संख्या- 102
कोरोना मृत्यु दर – 1.74 प्रतिशत
देशभर में कोरोना के एक्टिव केस 5,672 घटकर 2,30,971 रह गए, जो 208 दिनों में सबसे कम है। पिछले 24 घंटों की अवधि में, 23,624 लोग संक्रामक वायरस से उबर चुके हैं, जिससे बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 3,32,71,915 हो गई है। इस बीच, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कहा कि अब तक 58.25 करोड़ (58,25,95,693) नमूनों का कोरोनावायरस के लिए परीक्षण किया गया है। इसमें से शनिवार को 12,83,212 लोगों का टेस्ट किया गया। देश में अब तक 94,70,10,175 लोगों का टीकाकरण हो चुका है, जिनमें से 66,85,415 लोगों को पूर्व में टीका लगाया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button