पंजाब की तर्ज पर यहां पर भी हो दलित सीएम

हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि उत्तराखंड में भी एक दलित का बेटा सीएम बनना चाहिए। उन्होंने उत्तराखंड में सीएम बदलने पर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने घबराहट में मुख्यमंत्री को बदल दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के जाने की घंटी देहरादून में बज चुकी है जबकि कांग्रेस के आने की घंटी बजी है. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी के खिलाफ भावना देखी जा रही है. रावत ने कहा कि पंजाब के राजनीतिक मुद्दे को सुलझा लिया गया है। हमने जो योजना बनाई थी उसके अनुसार काम किया जा रहा है। पंजाब में कांग्रेस ने बेहतर काम करके एक दलित को मुख्यमंत्री बनाया है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में अच्छा काम हुआ है।
हरीश रावत ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अन्ना हजारे की आड़ में सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्कूलों की हालत पर तंज कसा गया. हरीश रावत ने कहा कि नेशनल सर्वे में पंजाब के स्कूल पहले और दिल्ली के स्कूल 16वें स्थान पर आए हैं. दिल्ली सरकार ने हमारा मॉडल चुरा लिया, लेकिन इसे ठीक से लागू नहीं कर पाई। विज्ञापन से हकीकत को छुपाया नहीं जा सकता। दिल्ली सरकार विज्ञापन पर ज्यादा पैसा खर्च कर रही है. रावत ने कहा कि उत्तराखंड में बेरोजगारी दर बहुत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि ऊधमसिंह नगर में आज भी जंगलों में गांव हैं. उन गांवों में कोई सुविधा नहीं है।
उत्तराखंड में साढ़े चार साल सीएम रहने के बाद डबल इंजन वाली सरकार के चलते मुख्यमंत्री बदल दिए गए। उत्तराखंड से निजात दिलाने के लिए बदले सीएम दूसरा सीएम कब आया, वह कब आया और कब चला गया, यह भी नहीं पता। बीजेपी ने उत्तराखंड में अपने सीएम को फेल माना है. हमने देश और समाज को देखते हुए पंजाब में बदलाव किया है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पहले पंजाब में बेहतर स्थिति में है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की जनता अब बदलाव चाहती है। बीजेपी के खिलाफ जबरदस्त माहौल है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि देहरादून में बीजेपी के जाने की घंटी बज चुकी है. भाव जब सत्य होता है तो उसका फल भी सत्य निकलता है। बीजेपी ने नर्वस होकर सीएम बदल दिया है. रावत ने कहा कि जब मैं आया था तब भी मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता था और अंतिम संस्कार के समय भी कांग्रेस का कार्यकर्ता रहूंगा।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि दलबदल के दौरान यशपाल आर्य सरकार के साथ थे। यशपाल के जाने की वजह निजी थी। यशपाल के जाने की एक निजी वजह थी। यशपाल आर्य की कांग्रेस में वापसी हो गई है। फिलहाल जो लोग दूसरी पार्टियों में गए हैं उनके ठीक होने का मौका है. हरीश रावत भी कांग्रेस के लिए किसी उपयोगी व्यक्ति का हाथ थाम कर लाएंगे। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस में सभी का स्वागत है। पूर्वोत्तर में दलबदल का विरोध हो रहा है। उत्तराखंड में सिर्फ दो पार्टियां हैं, यहां कोई तीसरा पक्ष नहीं है। उत्तराखंड को समझना होगा। उन्होंने कहा कि मैं अभी जवान हूं। जवान चेहरा काम नहीं करता, दिल और दिमाग दोनों जवान होना चाहिए। मेरा दिल और दिमाग अभी भी जवान है।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि भाजपा जवानों के आने के बाद से उत्तराखंड सबसे अधिक बेरोजगार राज्य बन गया है। कांग्रेस के समय में उत्तराखंड सबसे बड़ा रोजगार पैदा करने वाला राज्य था। मैंने तीन साल में 32 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी। अब बीजेपी सरकार 3200 लोगों को नौकरी भी नहीं दे पाई. रावत ने कहा कि साढ़े सात हजार में से सिर्फ साढ़े छह हजार युवाओं को दिल्ली में सरकारी नौकरी मिली है। भाजपा को नौकरी देने का कोई रिकॉर्ड नहीं है। अगर हम सत्ता में आए तो एक साल में खाली जगहों को भर देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 3 साल में 32 हजार नौकरियां दीं। अगर उनकी सरकार बनती है तो वह पहले खाली पद को भरेंगे। अगर वह सरकार में आते हैं तो लोगों को बेरोजगारी भत्ता देंगे।
उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए रावत ने कहा कि मौजूदा सरकार में पलायन बढ़ा है. कांग्रेस सरकार में चार नए मेडिकल कॉलेज खोले गए। अगर सरकार पांच साल और रुकती तो पलायन रुक जाता। राज्य में अभी भी सस्ती बिजली है। दिल्ली में साढ़े सात साल में साढ़े छह हजार नौकरियां मिलीं। मौजूदा सरकार में पलायन और बेरोजगारी बढ़ी है। दिल्ली में 300 यूनिट बिजली मुफ्त क्यों नहीं दी गई? अगर पांच साल और सरकार होती तो उत्तराखंड में कांग्रेस का पलायन रुक जाता। कांग्रेस ने दी सबसे सस्ती बिजली हमने उत्तराखंड में बिजली चालू की। राज्य में कांग्रेस सरकार के तहत चार नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई थी। दिल्ली से आकर उत्तराखंड से झूठे वादे कर रहे हैं। सबसे सस्ती बिजली कांग्रेस ने दी है।

Related Articles

Back to top button