पाक को चुकानी होगी अपने नापाक मंसूबों की कीमत

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग की आतंकी साजिश में पाकिस्तान कामयाब होता नजर आ रहा है। इस महीने अब तक करीब एक दर्जन गैर-कश्मीरी लोगों की हत्या की जा चुकी है. पाकिस्तान अपने पोषित आतंकवादी समूहों के बल पर 1990 के दशक को जम्मू-कश्मीर में वापस लाना चाहता है। इससे घाटी के हिंदू-सिखों में दहशत का माहौल है। वे अपने-अपने घरों की ओर पलायन करने लगे हैं। हालांकि, भारत की मोदी सरकार को पाकिस्तान के इन नापाक मंसूबों पर लगाम लग गई है. सूत्रों की माने तो नापाक इमरान सरकार को जम्मू-कश्मीर में बेगुनाह लोगों की हत्या की कीमत चुकानी पड़ेगी. इससे फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स का गठन होगा, जहां पाकिस्तान को एक आतंकवादी फंडर के रूप में स्थापित करने की रणनीति तैयार की गई है।
पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवाद को स्थानीय युवाओं के गुस्से के रूप में प्रचारित करने के लिए एक कुटिल चाल पर काम कर रहा है। इस साजिश को अंजाम देने के लिए उसने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे खूंखार आतंकी संगठनों को द रेसिस्टेंस फोर्स, लश्कर-ए-मुस्तफा, गजनवी फोर्स और अल-बद्र जैसे नाम दिए हैं, ताकि निर्दोषों का खून बहाया जा सके. हाल ही में पाकिस्तान से प्रेरित टीआरएफ के आतंकियों ने घाटी में टारगेट किलिंग का जिम्मा उठाया है। जाहिर है इससे भारत की मोदी सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं. इससे निपटने के लिए घाटी में आतंकियों को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों का इस्तेमाल करने की रणनीति भी बनाई जा रही है।
इस तैयारी से वाकिफ सूत्रों की माने तो पेरिस में होने वाली फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की बैठक में पाकिस्तान पूरी तरह से नंगा हो जाएगा. कश्मीर के पुंछ में सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ का हवाला देकर आतंकवाद के वित्तपोषण को समाप्त करने में पाकिस्तान की विफलता को एफएटीएफ की बैठक में उठाया जाएगा। आतंकवादियों को मनी लॉन्ड्रिंग की गतिविधियों पर नजर रखने वाली यह अंतरराष्ट्रीय संस्था लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन और उनके सहयोगियों जैसे आतंकवादी संगठनों को दंडित करने में पाकिस्तान की प्रगति का आकलन करने जा रही है। यह दांव कारगर माना जा रहा है, क्योंकि पाकिस्तान इस समय गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है. हालात ये हो गए हैं कि उनके पास सरकार चलाने का खर्चा तक नहीं है. यही वजह है कि वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के सामने बार-बार कटोरा लेकर गुहार लगा रहे हैं। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान को चालू वित्त वर्ष में कम से कम 23.6 अरब डॉलर और अगले वित्त वर्ष के लिए 28 अरब डॉलर की मदद की जरूरत है। उन्हें बाहर से इतना पैसा जुटाना होगा, लेकिन उनके रास्ते में एक बड़ी बाधा बनकर खड़ा है. ऐसे में उसे भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने के परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button