पार्टी हमेशा महिलाओं के सम्मान में आगे रही : संजय सिंह

  • आप नेता बोले- यूपी में सरकार बनने के बाद जलेगी बिजली के बिलों की होली

लखनऊ। राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि यूपी में आप की सरकार बनने के बाद बिजली के बिलों की होली जलाएंगे। किसानों के सारे बिल जीरो करेंगे और प्रदेश की जनता को 300 यूनिट तक की बिजली फ्री देंगे। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश के हर शहर व गांव में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि जनता को न्यूनतम दरों पर इलाज मिल सके। लखनऊ के गांधी भवन में महिला शक्ति सम्मेलन को संबोधित करते हुए आप नेता ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार बनने के बाद वहां की जनता को 200 यूनिट तक बिजली फ्री मिल रही है। पानी फ्री मिल रहा है। शिक्षा व स्वास्थ्य फ्री मिल रहा है। यही मॉडल हम यूपी में भी लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि जब 60 हजार करोड़ के बजट में दिल्ली की दो करोड़ जनता को सारी सुविधाएं मिल सकती हैं तो पांच लाख करोड़ के बजट वाले यूपी में ये सभी सुविधाएं क्यों नहीं मिल सकती हैं। उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने उनसे कहा कि हम यूपी के स्कूल देखना चाहते हैं पर वो देखने नहीं देते क्यों यहां के स्कूलों की हालत बेहद खराब है। उन्होंने कहा देश की जनता टैक्स देती है जिससे कि उसे बेहतर जीवन मिल सके पर भाजपा के लोग ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हैं। संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा देने में फेल साबित हुई। जबकि आम आदमी पार्टी हमेशा से ही महिलाओं के सम्मान में आगे रही है।

योगी राज में महिलाओं पर हो रहा अत्याचार

आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा योगी राज में महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहा है। हाथरस, उन्नाव व रायबरेली की घटनाएं किसी से छुपी नहीं है। नीलम ने कहा थानों में पीड़िताओं की सुनवाई नहीं हो रही है। न्याय के लिए बेटियों को भी भटकना पड़ रहा है। नीलम यादव ने महिलाओं को संकल्प दिलाते हुए 2022 में योगी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button