पीएम के जन्मदिन के मौके पर ट्रेंड हुआ राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस

दिल्ली। 17 सितंबर, गुरूवार को वैसे तो देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन बनाया गया है। लेकिन इसी मौक़े पर देश के अलग-अलग हिस्सों से बेरोज़गार युवाओं ने राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस भी मनाया जा रहा हैं।

देश के युवाओं के इस प्रदर्शन को प्रमुख विपक्षी दलों का समर्थन भी हासिल था, कई जगहों पर छात्र युवाओं के इस प्रदर्शन में विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं-नेताओं को भी शामिल देखा गया। राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिना रोजगार युवा शक्ति का भविष्य अंधकारमय हो गया है। पिछले 6 साल में युवा शक्ति को रोजगार के नाम पर सिर्फ झूठे आश्वासन मिले। बेरोजगारी आसमान छू रही है।

अगर केंद्र सरकार रोजगार देती तो आज युवाओं को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में अपनी आवाज नहीं उठानी पड़ती। बीजेपी की तरफ से 20 दिन का एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है जिसे ‘सेवा और समर्पण अभियान’ का नाम दिया गया है. ये अभियान 7 अक्तूबर को ख़त्म होगा। पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन आज यानि 17 सितंबर को मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन मनाने को लेकर बीजेपी की तैयारियों की कई हलकों से आलोचना भी हो रही हैं।

यूथ कांग्रेस इसे बेरोजगारी दिवस के तौर पर मना रही है। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस नाम का टॉपिक ट्रेंड हो रहा है। जिसमें उनसे ‘दो करोड़ नौकरियां कहां हैं’ पूछा जा रहा है। सवाल पूछने वालों में युवाओं के साथ-साथ कई राजनीतिक दिग्गज और रिटायर्ड IAS अधिकारी ने ट्वीट करते हुए लिखा सम्राट तुम्हें नौकरी दे देगा तो उसके जुमले कौन सुनेगा। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीएम पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि देश अपने पीएम को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस की शुभकामनाएं दे रहा है।

शहर के बेरोज़गार युवकों ने अपनी डिग्रियों को गले में डालकर विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान युवकों ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को रोज़गार देने में पूरी तरह से असफल साबित हुई है। इन लोगों का कहना था कि उनके पास डिग्री है, लेकिन इस डिग्री का उन्हें कोई फायदा नही है क्योंकि इनके लिये रोज़गार ही मौजूद नही है।

ट्विटर पर भी ट्रेंड के बीच मे एक तरह की रेस चल रही है, कभी राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस ट्रेंड कर रहा है तो कभी हैप्पी बर्थडे मोदी जी के साथ साथ अखंड पनौती दिवस इसके अलावा जुमला दिवस और श्री नरेंद्र मोदी का ट्रेंड भी लगातार रेस में बना हुआ है। युवा प्रधानमंत्री की तस्वीरों का इस्तेमाल कर तमाम फनी मीम्स भी बनाए जा रहे हैं।

जिसमे से एक यूजर ने एक अखबार की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि अगस्त महीने में 15 लाख से ज्यादा लोगों की नौकरियां गईं। ग्रेजुएट बड़ी संख्या में बेरोजगार हैं। वहीं दूसरे यूजर लिखते हैं जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आई हैं, भारत रोजगार मुक्त देश हो गया है। मोदी आपको एक और मास्टर स्ट्रोक के लिए साधुवाद। ऐसे मे एक यूजर फनी फोटो शेयर करते हुए लिखते हैं,कौन सी दवाई पसंद करेगे इस फोटो मे आप देख सकते हैं। की आदमी एक हाथ मे अखंड पौनाती दिवस तो दूसरे हाथ मे बेरोजगार दिवस की दवाई लिया हैं।

आपको बता दें कि पिछले साल 2020 में भी कांग्रेस की तरफ से ऐसा ही किया गया था। तब कांग्रेस पार्टी ने बेरोजगारी दिवस को ट्विटर पर ट्रेंड कराया था। राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया था, उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था कि रोजगार का सम्मान देने से सरकार आखिर कबतक पीछे हटेगी। राहुल ने आगे कहा था की युवा बेरोजगार दिवस मनाने मे मजबूर हैं। भले ही सरकार लाख दावे लेकिन हकीकत क्या हैं,ये युवा बखूबी बता रहे हैं। युवा बेरोजगार अपनी आवाज उठानें मे पीछे नही हैं, अगर युवा आपको सत्ता तक पहुँचा सकती हैं। तो यहीं युवा आपको सत्ता से बाहर भी कर सकती हैं।  

Related Articles

Back to top button