महंत नरेंद्र गिरि के वसीयत की जांच करेगी सीबीआई

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

प्रयागराज। सीबीआई अब अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की वसीयत की जांच करेगी। इसके लिए जांच अधिकारी वसीयतनामा तैयार करवाने वाले अधिक्ता से पूछताछ करेंगे ताकि कुछ सुराग व साक्ष्य जुटाया जा सके। सीबीआई बुधवार को अधिवक्ता से जानकारी जुटाना चाहती थी लेकिन उनके अस्वस्थ होने के कारण संपर्क नहीं कर पाई। अधिवक्ता से सीबीआई आज पूछताछ कर सकती है।

बताया गया है कि महंत नरेंद्र गिरि ने मठ और मंदिर से जुड़ी तीन वसीयत तैयार करवाई थी। एक वसीयतामा में उन्होंने अभियुक्त आनंद गिरि के नाम का उल्लेख किया था जबकि दूसरी व तीसरी वसीयत बलवीर गिरि के नाम की थी। अब सीबीआई के अधिकारी तीनों वसीयत का अध्ययन करेंगे। साथ ही पता लगाएंगे कि तीनों में कुछ अंतर है या नहीं। पहली से लेकर तीसरी वसीयत में दर्ज प्रापर्टी सहित अन्य तथ्यों के आधार पर विवेचना को आगे बढ़ाएगी। यह भी कहा जा रहा है कि जांच एजेंसी इस अभिलेख को हत्या व आत्महत्या के एंगल को ध्यान में रखकर छानबीन करेगी। 

Related Articles

Back to top button