लखीमपुर हिंसा : राहुल गांधी बोले- किसान के परिवारों को न्याय मिलने तक चलेगा सत्याग्रह

  •  पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

लखनऊ। लखीमपुर मामले में पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सबसे पहले किसान लवप्रीत के परिजन से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक ये सत्याग्रह चलता रहेगा। उन्होंने लवप्रीत के परिजन से मिलने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी। इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने दो फोटो भी पोस्ट किए। साथ ही उन्होंने लिखा कि लवप्रीत तुम्हारा बलिदान भूलेंगे नहीं। इस दौरान कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी भी उनके साथ थीं। प्रियंका गांधी सीतापुर से सीधे लखीमपुर पहुंची थीं। गौरतलब है कि राहुल गांधी शाम 7:45 बजे लखीमपुर पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ काफी गाड़ियों का काफिला था। इस दौरान रास्ते में कई किलोमीटर तक लोगों की भीड़ सड़क के दोनों तरफ लग गई थी। इससे पहले राहुल गांधी को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था और कहा गया था कि वे पुलिस की गाड़ी में ही वहां जा सकते हैं लेकिन राहुल गांधी निजी गाड़ी से जाने की मांग पर अड़े थे, इसको लेकर वे धरने पर बैठ गए, बाद में उन्हें निजी गाड़ी से जाने की अनुमति मिल गई थी। इस दौरान राहुल गांधी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि मैं अपनी गाड़ी में जाना चाहता हूं लेकिन अब लग रहा है कि ये लोग कोई बड़ी योजना बना रहे हैं।

विपक्षी दलों ने मृत किसानों के पीड़ित परिवारों में जगाई नई उम्मीद

यूपी के विधानसभा चुनाव से ऐन पहले हुई इस सनसनीखेज घटना के बाद विपक्षी दलों में पहले पीड़ित और घटनास्थल तक पहुंचने की होड़-दौड़ शुरू हो गई और आज भी जारी है। पहले दिन रात में ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा लखीमपुर के लिए रवाना हो गईं, लेकिन सीतापुर में रोक कर हिरासत में ले ली गईं। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र को हाउस अरेस्ट कर लिया गया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट से लौटा दिया गया। समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव लखनऊ में सड़क पर प्रदर्शन के लिए उतरे, जो हिरासत में लेकर बाद में छोड़ दिए गए। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी सीतापुर में हिरासत में ले लिए गए। पीड़ित परिवारों से विपक्षी दलों के नेताओं ने स्पष्टï रूप से कहा इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ है।

घटना भाजपाइयों के साथ होती तो आरोपितों के घर पर बुल्डोजर चल जाते

भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंंह टिकैत की जयंती पर सिसौली पहुंचकर किसानों और नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा भाजपा राज में किसानों पर जुल्म हो रहे हैं। किसान बारूद के ढेर पर खड़ा है। लखीमपुर खीरी में किसानों की शहादत से पूरा देश हिल गया है। यदि यह घटना भाजपाइयों के साथ हो जाती तो सरकार आरोपितों के घरों पर बुलडोजर चलवा देती। रालोद के राष्टï्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बाबा महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए किसानों की एकजुटता पर बल दिया। श्रद्धांजलि सभा में चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसान संघर्ष करते हुए मान-सम्मान की लड़ाई लड़ रहा है। आंदोलन को अधिक समय दिए जाने की जरूरत है। किसान सीधे सरकार से लड़ रहा है। किसान इसे परीक्षा की घड़ी मान लें। किसान न झुकेगा और न ही दबेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button