असम में दो अलग-अलग सडक़ हादसों में आठ लोगों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

नई दिल्ली। असम के बजली जिले और धुबरी जिलों से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां शनिवार को दो अलग-अलग सडक़ हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि बजली जिले में यह लोग रास उत्सव देखने के बाद नलबाड़ी में अपने घर लौट रहे थे, जब उनकी वैन भवानीपुर में ट्रक से जा टक्कराई। इससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायलों को फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतकों की पहचान आशीष हबीब खान, मिजानुर रहमान, रॉयल खान, मिजानुर खान और मोइनुल हक के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान आमिर खान और काजी चक्र अहमद के रूप में हुई है।
एक अन्य दुर्घटना में धुबरी जिले के अगोमोनी इलाके में गरेहाट के पास खड़े ट्रक से वाहन की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। धुबरी में हुए हादसे में ये लोग गौरीपुर से पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में चल रहे रास मेले का दौरा करने जा रहे थे, तभी दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान धनंजय रॉय, बिकास कलिता और राम रॉय के रूप में की गई है, जबकि घायल खणींद्र रॉय का वर्तमान में धुबरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button