दिन भर की बड़ी खबरें
राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रविवार को पहली बार झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने उतरे.... और कोडरमा में एक जनसभा को संबोधित किया....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रविवार को पहली बार झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने उतरे…. और कोडरमा में एक जनसभा को संबोधित किया…. कोडरमा से आरजेडी के उम्मीदवार और अपने बेहद करीबी सुभाष यादव के प्रचार के लिए पहुंचे राहुल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा… बता दें कि चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लालू अपने पुराने अंदाज में नजर आए…. और पीएम मोदी को सीधे निशाने पर लिया…. और उन्होंने अपने समर्थकों से अपील करते हुए लालू ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा को उखाड़ के फेंक देना है…. हमारी पार्टी है, हमारा दल है, हमारी ताकत है, उसके सामने भाजपा क्या है…. लालू प्रसाद यादव ने आगे कहा कि आज देश और दुनियभर में सब लोग इंडिया गठबंधन को याद करते हैं…. नरेंद्र मोदी का नाम का कोई चीज नहीं है…. क्या हैं ये नरेंद्र मोदी… फालतू है…. इस बार के चुनाव में भाजपा को उखाड़ कर फेंक देना है….
2… झारखंड के चक्रधरपुर में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर खरी-खोटी सुनाई…. और उन्होंने कहा कि हमारे पास केंद्र सरकार से ज्यादा पैसा है…. 9 हजार बीघा जमीन हमने गरीबों में बांट दिया है…. इतना जमीन मोदी के ‘बाबू’ को नहीं था… पप्पू यादव ने दावा किया कि कोरोना के समय जब प्रधानमंत्री के पीए को दवा नहीं मिल रही थी… तो मैंने दवा पहुंचाई थी… मेरे सामने मोदी की क्या औकात है… पप्पू यादव ने लोगों के बीच कहा कि मैं पूरे देश का इलाज अकेले कराता हूं…. औकात है मोदी की इलाज कराने की? पूरे कोरोना में हर गरीब के घर-घर अकेले पैसा पहुंचाया…. पप्पू यादव को औकात थी तो पूरे देश के जितने गरीब थे…. उनको दो-दो हजार रुपए मैंने दिया…. किसी और की औकात है ये सब करने की… इससे पहले पप्पू यादव ने हिमंता पर कांग्रेस नेता मानवेंद्र शर्मा की हत्या में शामिल होने… और इनके घर से हथियार बरामद होने का आरोप लगाया है…. साथ ही बिहारियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि यदि हम मुख्यमंत्री रहते तो इन्हें बॉर्डर पर ही गिरफ्तार करवा लेते…
3… महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है और इस दौरान जमकर जुबानी जंग जारी है….. शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने एक चुनावी सभा के दौरान महायुति सरकार को घेरा और राज्य में बेरोजगारी की समस्या को उठाया…. साथ ही आदित्य ठाकरे ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जिन लोगों ने उन्हें धोखा दिया…. उन्हें सरकार बनने पर बर्फ की सिल्ली पर लिटाऊंगा…. ठाकरे ने ये भी कहा कि भाजपा का हिंदुत्व सिर्फ चुनावी है…. भायखला में पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि ‘राज्य में बेरोजगारी बड़ी समस्या है…. एकनाथ शिंदे की सरकार यहां की नौकरियों को गुजरात ले जा रही है… आदित्य ठाकरे ने कहा कि ‘मैं बदले के लिए नहीं बल्कि परिवर्तन के लिए लड़ रहा हूं…. सीएम एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस अन्याय की परिभाषा हैं… ये बटेंगे तो कटेंगे बोल रहे हैं…. लेकिन मैं कहता हूं कि हम बंट गए तो ये हमें और लूटेंगे…
4… आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगिना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चुनावी मंच से खुला चैलेंज दिया है…. कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार चांदबाबू के समर्थन में रैली करने पहुंचे चंद्रशेखर ने चुनौती देते हुए कह दिया कि “मैं तो मुख्यमंत्री को चैलेंज करने उनके यहां चुनाव लड़ने के लिए चला गया था….. लेकिन अगर आप में हिम्मत है तो मेरे यहां आ जाइये…. बिजनौर की 7-8 में से किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ लीजिए…. चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी से कहा कि “मैं आपको चुनौती देता हूं कि नगीना में चुनाव लड़िए…. अगर आप मुझसे डरते नहीं हैं तो बिजनौर जिले की किसी एक विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़े…. आपकी जमानत तक जब्तड हो जाएगी….
5… कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी नारे पर आपत्ति जताई है…. और चुनाव आयोग से सवाल किया है…. अशोक गहलोत ने कहा कि ‘ये बंटोगे तो कटोगे की बात कर रहे हैं…. यह एक मुख्यमंत्री बोल रहा है…. ‘एक रहोगे सेफ रहोगे’ के नारे पर चुनाव आयोग भी नहीं रोक लगा रहा है…. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को महाराष्ट्र चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की…. गहलोत ने इस दौरान कहा कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यही कहना है कि आप कर्नाटक, तेलंगाना और राजस्थान की बात करते हो…. हमारे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने वहां जवाब दिए हैं…. हमारी योजना पब्लिकली है… लोगों का इलाज पूरा का पूरा फ्री हो रहा है…. हमने आम लोगों के लिए सारी सुविधाएं दी हैं….
6… महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुबानी जंग तेज हो गई है…. इसी बीच एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी नेता… और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान पर पलटवार किया है…. एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि ‘ऐ देवेंद्र फडणवीस, तुम मेरी जुबान का मुकाबला नहीं कर सकते…. तुम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी मिलकर बैठ गए, फिर भी मेरी जुबान का मुकाबला नहीं कर सकते…. AIMIM चीफ ने देवेंद्र फडणवीस पर विधायकों को खरीदने का भी आरोप लगाया…. उन्होंने कहा, “देवेंद्र फडणवीस तुमने कई विधायकों को खरीद लिया, इसे चोरी बोला जाए या डकैती बोला जाए…. महाराष्ट्र का प्रोजेक्ट गुजरात क्यों जाने दिया पीएम मोदी से डर गया क्या, जुबान से मनोज जरांगे पाटिल का नाम निकलेगा क्या, तुम्हारी जुबान लड़खड़ा जाएगी…..
7… महाराष्ट्र चुनाव को लेकर आ रहे सर्वे के नतीजों पर संजय राउत ने कहा कि सर्वे पर भरोसा मत कीजिएगा…. ऐसा ही सर्वे लोकसभा चुनाव के दौरान आया था… और इसमें पीएम मोदी के लिए ‘400 पार’ की बात कही गई थी…. एमवीए 160-170 सीटें जीतेगी…. बता दें कि चुनाव से पहले महाराष्ट्र में मैटराइज का सर्वे आया है…. जिसमें यह दावा किया गया है कि महायुति गठबंधन 145 से 165 सीटें मिल सकती हैं…. जबकि विपक्षी एमवीएम को 106-126 सीटें मिलेंगी…. महायुति गठबंधन को 47 प्रतिशत वोट, जबकि महाविकास अघाड़ी को 41 प्रतिशत वोट मिलने के आसार जताए गए हैं….
8… आंध्र प्रदेश में विपक्षी नेता वाईएसआरसीपी प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पर आरोपों की बरसात कर दी है…. और उन्होंने कहा कि ये लोगों को ‘धोखा’ देने के लिए कई अवतार दिखा रहे हैं…. इनका सीप्लेन डेमो उड़ान भी इसी का हिस्सा है… सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किए गए एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि लोगों को धोखा देने का काम नायडू ने पहली बार नहीं किया है…. बल्कि ये पहले से ही लोगों को धोखा देते आ रहे हैं… और अब वो फिर से ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे हैं…. सीप्लेन विजिट के दौरान भी वो लोगों से झूठे वादे करते हुए दिखाई दिए… जगनमोहन रेड्डी ने आरोप लगाया कि नायडू पिछले दो दशकों से लोगों को यह कहकर धोखा दे रहे हैं कि उन्होंने मोबाइल फोन और कंप्यूटर की खोज की है…. नायडू की ये सीप्लेन योजना कई नई योजना नहीं है…. ये 114 साल से चली आ रही है….