प्रेमानंद महाराज ने कही बड़ी बात, महाभारत से भी भीषण होगा युद्ध

वीडियो में संत प्रेमानंद कह रहे हैं, “अभी एक बार युद्ध होगा भयंकर, महाभारत से भी बढकर. काम, क्रोध, लोभ, मद, मत्सर अभी तो सब सोए हुए हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद जहां भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’की शुरूआत की है और भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है, वहीं संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने महाभारत से भी भीषण युद्ध की भविष्यवाणी की है।

संत प्रेमानंद महाराज ने अपने संदेश में कहा है कि वर्तमान समय में काम, क्रोध, लोभ जैसे विकारों का तीव्र जागरण हो रहा है, जो मानवता के लिए अत्यंत घातक है। उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि वे ईश्वर का नाम जप करें और भगवान की शरण में जाएं, क्योंकि यही एकमात्र मार्ग है जो भावी संकटों से मुक्ति दिला सकता है।

यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब देश पहले से ही सीमा पार से हो रहे आतंकवाद और कूटनीतिक तनाव के चलते अस्थिरता का सामना कर रहा है। सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा और साझा किया है, जिससे यह चर्चा का विषय बन गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे धार्मिक और आध्यात्मिक संदेश, जब हालात संवेदनशील हों, जनता
के मानसिक संतुलन को बनाए रखने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

संत प्रेमानंद महाराज का यह वीडियो 22 जनवरी का बताया जा रहा है. हालांकि, भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के दौरान यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. प्रेमानंद महाराज के करोड़ो भक्त हैं. उनके सत्संग की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखी जाती हैं. प्रेमानंद महाराज के विचारों को हर वर्ग के लोग पसंद करते हैं. वह लोगों से प्रभु का नाम जप करने की कहते हैं. प्रेमानंद महाराज रोजाना तड़के भक्तों को दर्शन देने के लिए वृंदावन में पदयात्रा निकालते हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

‘महाभारत से भी भीषण होगा युद्ध’
भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज अक वीडियो लोग खूब शेयर कर रहे हैं. वीडियो में संत प्रेमानंद कह रहे हैं, “अभी एक बार युद्ध होगा भयंकर, महाभारत से भी बढकर. काम, क्रोध, लोभ, मद, मत्सर अभी तो सब सोए हुए हैं. जैसे हम किसी के बंधन में पड़े हो, वो देख रहा है. बंधा पड़ा है तो अपनी ताकत थोड़े ही दिखाता है.” प्रेमानंद महाराज आगे कहते हैं, “जब बंधन मुक्त होना चाहते हैं, तब वो अपनी ताकत दिखाएगा, तो अभी कोई काम क्रोध अपनी ताकत थोड़े ही दिखा रहे हैं. जहां मारा थप्पड़ वहीं गिरे पड़े वो अपनी ताकत क्या दिखावें.

प्रेमानंद महाराज ने कही ये बात
आपको बता दें,कि प्रेमानंद महाराज वीडियो में कहते हैं, “ताकत वो जब मारे और गिरो न फिर नाम जप करें, तब लगता है भगवान ही बचा सकते हैं, नहीं तो इतनी बुरी दशा हृदय की कर देते हैं. काम, क्रोध, लोभ मद, मत्सर ऐसा लगता है इतना गंदा तो हम पहले नहीं थे. तब उसपर विजय प्राप्त की जाती है. अभी तो बहुत प्रारंभिक स्थिति भी नहीं आई है.”

Related Articles

Back to top button