लोकसभा में विपक्ष ने कर दिया बवाल, ओम बिड़ला ने दिए जांच के आदेश!
संसद का विशेष सत्र शुरू हो चुका है…. पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कई दिग्गज संसद भवन पहुंचे.. लेकिन लोकसभा शुरू होते ही बवाल मच गया… विपक्ष चिल्लाने लगा… इतना बवाल खड़ा हो गया कि स्पीकर ओम बिड़ला को सफाई तक देनी पड़ गई कि कंट्रोल मेरे पास है…
आपको याद होगा कि किस तरीके से राहुल गांधी का माइक ऑफ हुआ था.. तो कितना बवाल हुआ था.. लेकिन इस बार तो स्पीकर ही ऑफ हो गया..जी हां क्या हुआ ऐसा कि बवाल हो गया… वीडियो देखिए फिर क्यों ऐसा हुआ हम आपको बताते हैं..