41 की उम्र में फिर मां बनने वाली हैं Bharti Singh, बेटी होने के लिए इंजेक्शन लेने को भी तैयार!
दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया…. हाल ही में कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है… इस फोटो में भारती अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं और हर्ष उनके साथ खड़े हैं…

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया…. हाल ही में कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है…
इस फोटो में भारती अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं और हर्ष उनके साथ खड़े हैं… भारती ने कैप्शन में लिखा है, हम दोबारा प्रेग्नेंट हैं… वहीं, गोला के इंस्टाग्राम अकाउंट से भी फोटो शेयर की गई है, जिसमें वो टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं, जिस पर लिखा है, मैं बड़ा भाई बनने वाला हूं.. फैंस ने इस खुशखबरी पर बधाई देना शुरू कर दिया है… अदा खान, दीपिका सिंह और कई और फॉलोवर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कपल को शुभकामनाएं दी।
भारती सिंह 41 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनने जा रही हैं… भारती ने हमेशा से एक बेटी चाहने की इच्छा जाहिर की थी… उनका एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने करीना कपूर से कहा था, क्या आपके पास कोई डॉक्टर है जो बेटी का इंजेक्शन दे सके, मुझे सिर्फ बेटी चाहिए.. इस पर दोनों हंस पड़ी थीं, लेकिन भारती की इच्छा साफ नजर आई।
भारती सिंह ने 2017 में हर्ष से शादी की थी…हर्ष एक लेखक हैं, जिन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक और फिल्म मलंग का टाइटल ट्रैक लिखा है… शादी के 5 साल बाद कपल का पहला बेटा गोला हुआ.. आज भारती और हर्ष फिर से माता-पिता बनने जा रहे हैं। भारती अपनी कॉमेडी से हर दिल पर राज करती हैं… उनकी शादी भी बेहद खास थी… गोवा में हुई डेस्टिनेशन वेडिंग में भारती ने ऑफ-शोल्डर येलो गाउन पहना, हल्दी और मेहंदी के लिए फ्लोरल जूलरी और अलग-अलग गाउन पहने.. रिसेप्शन में उन्होंने चटक ब्लू गाउन पहना… उनकी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर आज भी पसंद की जाती हैं।
फैंस को भारती की दूसरी प्रेग्नेंसी का इंतजार था… स्विट्जरलैंड में अपने परिवार के साथ भारती और हर्ष ने इस खुशखबरी को व्लॉग के जरिए भी शेयर किया है। इस व्लॉग का नाम है, गोला बड़ा भाई बनने वाला है भारती हमेशा से अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं.. उन्होंने अपनी शादी हो या बेबी बंप और प्रेग्नेंसी की हर अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है… इस बार भी फैंस उन्हें और गोला को प्यार दे रहे हैं और उनकी बेटी के आने का इंतजार कर रहे हैं कि उनको बेटी हो…
भारती का अंदाज हमेशा क्यूट और मस्ती भरा रहा है… चाहे कॉमेडी के मंच पर हो या अपने परिवार के साथ, भारती हर पल को खास बनाना जानती हैं… उनकी बेटी का स्वागत भी इसी खुशी और उत्साह के साथ होने वाला है। भारती और हर्ष का ये बेबी फैंस के लिए एक और खुशखबरी साबित हूआ… भारती की बेटी के लिए इतनी ख्वाहिश और प्यार ने उनके फैंस के दिल में उनकी और भी इज्जत बढ़ा दी है।


