राजस्थान के रूझानों से बीजेपी को लगा झटका, पूरा चुनाव सेट हो गया!
राजस्थान चुनाव प्रचार में मोदी जी का चेहरा खूब चमकाया गया तैयारी तो थी मोदी जी को जिले-जिले वोट मांगने के लिए भेजेंगे..क्योंकि बीजेपी आलाकमान को राजस्थान के लोकल लीडर्स पर भरोसा नहीं है..
लेकिन अब आप देखिए कि पीएम मोदी के 8 दिनों में 14-14 रैलियां करने के बावजूद गोदी मीडिया तक ये कह रहा है कि इस बार राजस्थान में कांग्रेस की सरकार..तो क्या पीएम मोदी का चेहरा फेल हो गया है, क्या मोदी जी के चुनाव प्रचार ने बीजेपी को झटका दिया है.. क्या मोदी की साख बचाने की कोशिश की जा रही है..
ऐसा मैं इसलिए कह रही हूं क्योंकि जहां मोदी जी ने रैली की वहां से पहले तो खाली कुर्सियों की तस्वीरें आई और अब उसी जगह पर बूथ कैप्चरिंग की खबर ने बवाल मचा दिया है..अब उसी जगह पर आखिर बूथ कैप्चरिंग क्यों हुई ये संयोग है या फिर कि प्रयोग ये आप तय कीजिएगा मैं आपको खबर फटाफट से बता देती हूं..
सबसे पहले आप वीडियो देखिए कि जब पीएम मोदी चुनाव प्रचार करने के लिए भरतपुर पहुंचे तो क्या हुआ..