कांग्रेस प्रत्याशी को 50 वोट भी नहीं मिले’ कांग्रेस ने दिए बड़े सबूत, फंस गया पेंच!
तो आप देख सकते हैं कि राहुल गांधी कितने कॉन्फिडेंट थे कि मध्य प्रदेश में आएगी तो कांग्रेस ही.. और वो भी 150 सीटों के साथ आएगी..लेकिन ऐसा क्या हुआ कि 230 विधानसभा वाली सीटों के राज्य में कांग्रेस को सिर्फ 66 तो वहीं बीजेपी को 163 सीटें मिल गई..
बीजेपी को लगभग 100 सीटें ज्यादा मिली.. अब इसके बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं.. कई वीडियो निकलकर सामने आए हैं.. कई आंकड़े निकाले गए हैं..दावा किया जा रहा है कि 199 सीटों पर कांग्रेस आगे थी लेकिन उसको पीछे कर दिया गया… EVM में खेल हुआ.. जो यूपी में हुआ वो ही MP में भी हुआ..
तो क्या आंकड़े हैं मैं आपको दिखाऊंगी कैसे यूपी की तरह एमपी में बवाल है इस पर भी आऊंगी लेकिन पहले आप कमलनाथ का ये बयान सुनिए..