‘कांग्रेस पार्टी इस बार तानाशाह के साथ लड़ाई लड़ेगी’
'कांग्रेस पार्टी इस बार तानाशाह के साथ लड़ाई लड़ेगी'
सांसद गुरजीत सिंह औजला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा केंद्र सरकार ने देश को अंबानी और अडानी के हाथों में सौंप दिया है, उन पर कौन भरोसा कर सकता है गुरजीत सिंह औजला ने दावा किया है कि इंडिया अलायंस पर कांग्रेस की सरकार बनेगी हमारा यह विंग कांग्रेस पार्टी का एक बहुत बड़ा विंग है जो हमेशा उनके अधिकारों और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने की बात करता है, कांग्रेस पार्टी का अपना चुनावी घोषणापत्र चाहे वह राज्य का हो या हमारा राष्ट्रीय चुनाव घोषणापत्र उन पर काम करता है। उनसे सलाह लेकर पार्टी ने घोषणापत्र में ठेकेदारी प्रथा खत्म करने का निर्णय लिया कि सरकार बनते ही कर्मचारियों के हित में यह काम किया जायेगा. तो आज हम सब उस कार्यक्रम में शामिल हुए, मेरे साथ सबसे पहले हमारे मुख्यमंत्री प्रकाश सोनी जी, डॉ. राज कुमार वेरका जी जो पूर्व मंत्री हैं और सुनील दत्ती जी जो पूर्व विधायक हैं, हम सभी वरिष्ठ नेतृत्व आज यहां शामिल हुए। रही बात आपकी सीट की तो वो भी बहुत दूर है, देखिए हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में सिर्फ मजबूरियां ही करते हैं। इनमें हमारा सबसे ज्यादा योगदान होता है चाहे वह फैक्ट्री में हो या खेतों में, इसलिए यह बहुत बड़ा योगदान है, यह मजदूरों के लिए किया जा सकता है, लेकिन कई मजदूर वर्ग जैसे पिछड़े इलाकों में रहते हैं, उनकी कई मांगें थीं और उनके साथ चर्चा हुई, जहां-जहां समस्याएं थीं, हमने उन्हें पंचायत स्तर पर हल किया और परिषद स्तर और विधायक स्तर पर बैठकें पहले भी होती रही हैं और होती रहती हैं और काफी हद तक जो विकास होता है, वह किया जाता है उनको ध्यान में रखते हुए सड़कों को जोड़कर पूरा किया गया, उनका ध्यान रखा गया