माता सीता भी यहाँ आती थी
माता सीता भी यहाँ आती थी
अमृतसर के दुर्गियाना मंदिर में स्थित प्राचीन सीतला माता मंदिर में भक्तों के बीच काफी उत्साह देखा गया, बड़ी संख्या में भक्त इस मंदिर में पहुंच रहे हैं और माता जी का आशीर्वाद ले रहे हैं, सीतला माता मंदिर 700 साल पुराना है सीता भी मंदिर में आती थीं। मंदिर के पुजारी ने बातचीत में बताया कि आज ब्रह्मचारिणी जी की पूजा की जाती है. पंडित जी ने बताया कि इस दिन भक्तों को माता जी की पूजा कैसे करनी चाहिए, जो लोग इन नरातों पर अपनी मन्नतें मांगते हैं, माता जी उनकी हर मनोकामना पूरी करती हैं, मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम किए हैं स्वच्छता। सीतला माता मंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, भक्तों में काफी आस्था देखने को मिली, हमने भक्तों से भी बात की और उन्होंने बताया कि वे काफी समय से इस मंदिर में आते रहे हैं और माता का आशीर्वाद लेते हैं. जी.उन्होंने कहा कि वे भी व्रत रखते हैं, भक्तों ने कहा कि वे सच्चे मन से जो भी मांगते हैं, मां उनकी हर मनोकामना पूरी करती हैं. #chaitranavratri #navratri #sitlamatamandir #amritsar