कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के क्षेत्र में बवाल मची भगदड़, लोगों को वोट डालने नहीं दिया!
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नाम तो आप जानते ही होंगे… बेटे का वीडियो वायरल है हजारों करोड़ों की डील का आरोप है..
पहले ही नरेंद्र सिंह तोमर को हार का इतना डर था टिकट मिलने के बाद अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के लिए नहीं गए…
फिर बेटे के वीडियो ने फजीहत करवा दी.. इस पर कांग्रेस चिल्लाती रही राहुल गांधी सवाल करते रहे लेकिन कोई ED-CBI नहीं आई लेकिन हां चुनाव आयोग ने कार्रवाई के नाम पर मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रोक जरूर लगा दी..