एलडीए की जमीन पर बने अवैध निर्माण को ढहाया
अलीगंज में अवैध निर्माण सील
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। एलडीए की जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण को एलडीए की विहित अधिकारी ऋतु सुहास के आदेश पर बुधवार पुलिस बल की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया। दो अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया जबकि एक को सील किया है। अलीगंज और काकोरी में हो रहे अवैध निर्माण को पुलिस बल की सहायता से सील करवा दिया जबकि मोहनलालगंज में हो रहे अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया ।
एलडीए के उपाध्यक्ष शिवाकान्त द्विवेदी ने बताया कि राजधानी के अलीगंज ,काकोरी और मोहनलालगंज में अवैध निर्माणों पर कार्यवाही करने के लिए विहित अधिकारी ऋतु सुहास द्वारा आदेश जारी किये गए थे। आदेश पर कार्यवाही करते हुए एलडीए की टीम ने एसजेए इन्फ्रा प्रा.लि.के निदेशक जितेन्द्र कुमार शुक्ला और अजय सिंह द्वारा कैनाल ग्रीन सिटी (एसजेए), न्यू जेल के सामने खाता संख्या एक पर हाबुआपुर गांव के पास प्लाटिंग कर किये जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर लगभग 6000 स्क्वायर फीट एलडीए की जमीन को कब्जा मुक्त करवाया। वहीं हरदोई रोड पर दुर्गागंज चौराहे के पास एलडीए की जमीन पर मो. जकी, मो. नदीम, मो.शान एवं मो.शादाब द्वारा पैराडाइज सिटी के नाम से की जा रही अवैध निर्माण को पुलिस बल की सहायता से ध्वस्त कर दिया जबकि सेक्टर-ओ, अलीगंज जामवन्ती गुप्ता द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया।