बाढ़ पीड़ितों की अधिकांश मदद कागजी : मायावती
लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने बाढ़ तथा अन्य विपदा पर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सरकार की अधिकांश मदद को कागजी बताने के साथ ही बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रदेश के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में फंसे लोगों की मदद करने का भी निर्देश दिया है। इंटरनेट मीडिया पर बेहद सक्रिय बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने तीन दिन बाद कोई ट्वीट किया। दो ट्वीट में मायावती ने योगी सरकार पर बड़ा तंज कसा है। मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश के खासकर पूर्वांचल में बाढ़ के कारण इस वर्ष फिर व्यापक तबाही व बर्बादी से लाखों परिवारों का जीवन अति-बेहाल हो गया है। इस संकट के दौर में भी आपेक्षित सरकारी मदद ज्यादातर कागजी व हवा-हवाई है। जिसके कारण बेघर हुए लोगों का जीवन अति कष्टदायी बना हुआ है, जो बेहद दु:खद। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार तुरन्त उचित कदम उठाए।