आलमबाग सब्जी मंडी में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन
लखनऊ। राजधानी लखनऊ की आलमबाग सब्जी मंडी में दुकानदारों और ग्राहकों द्वारा लॉकडाउन के नियमों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। सब्जी मंडी में ग्राहक और दुकानदार सरकार के नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। इस मामले में विभागीय अधिकारी जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। सब्जी मंडी में ना तो दुकानदार ही मास्क का प्रयोग करते हैं और न ही यहां खरीदारी करने पहुंचने वाले ग्राहक। सब्जी मंडी में सामाजिक दूरी की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।