कानपुर: कराची खाना के अवैध निर्माण पर केडीए लापरवाह, सीएम तक पहुंची शिकायत

  • केडीए ऑनलाइन पोर्टल में शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई, आरटीआई का भी नहीं मिला जवाब
  • जनसुनवाई पोर्टल पर बिना कारण बताए शिकायत को किया निरस्त, अफसरों पर मिलीभगत का आरोप

4पीएम न्यूज नेटवर्क. कानपुर। सरकार के सख्त आदेशों के बावजूद कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) शहर में फैले अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। ताजा मामला कराची खाना में बने अवैध निर्माण का है। केडीए ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। यही नहीं केडीए ने आरटीआई के तहत इससे संबंधित सूचना तक शिकायतकर्ता को उपलब्ध नहीं करायी। लिहाजा पीड़ित ने पत्र लिखकर पूरे मामले की शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से की है। कानपुर शहर के कराची खाना में अनुज कपूर और उनके परिवार ने विशंभर हाउस नामक बिल्डिंग के भूतल में आम रास्ते में अवैध निर्माण कर रखा है। यही नहीं इसके एक हिस्से को किराए पर भी दे रखा है जबकि दूसरा हिस्सा किसी अन्य को बेच दिया है। इस मामले की शिकायत शोभित कपूर ने कानपुर विकास प्राधिकरण के जेई जनार्दन सिंह से की मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायतकर्ता शोभित कपूर ने इस मामले पर केडीए के ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत की लेकिन शिकायत संख्या पीजी 251220201 पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। आरटीआई के तहत दिए आवेदन पर भी किसी प्रकार का जवाब उपलब्ध नहीं कराया है। हैरानी की बात यह है कि जनसुनवाई पोर्टल शिकायत को बिना उचित कारण बताए निरस्त कर दिया गया। पीड़ित शोभित कपूर का कहना है कि अवैध निर्माण कराने वाले आए दिन उनसे गाली-गलौज करते रहते हैं। वे पड़ोसियों से कई बार झगड़ा कर चुके हैं। मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करते हुए इस पूरे में मामले में तत्काल कार्रवाई कराए जाने का अनुरोध किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि जेई और अवैध निर्माण करने वाले की मिलीभगत से अवैध निर्माण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं जेई जनार्दन सिंह का कहना है कि फाइल देखने के बाद ही कुछ बता सकता हूं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button