‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में दिखेगा नया अंदाज, शामिल होंगे कई बड़े सेलिब्रेटी

4PM न्यूज़ नेटवर्क: ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का 8वां संस्करण अब नए अंदाज में होगा। पीएम मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ संवाद करेंगे। इसके अलावा कई बड़ी हस्तियां छात्रों को तनाव मुफ़्त परीक्षा के लिए सुझाव देंगी। बता दें कि कार्यक्रम का प्रसारण 10 फरवरी को होगा, कुल 8 एपिसोड इसमें शामिल होंगे। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ दीपिका पादुकोण, सदगुरु, मैरी कॉम जैसी मशहूर हस्तियां भी इस कार्यक्रम में छात्रों को टिप्स देंगी। इस साल तीन करोड़ से ज्यादा स्टूडेंस्ट ने इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।

दरअसल, फरवरी शुरू होते ही स्कूल-कॉलेजों के छात्र फिर से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में लग गए हैं। हर बार की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इन छात्रों को परीक्षा में सफलता के टिप्स देने वाले हैं। ऐसे में दिलचस्प बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ इस साल नए फॉर्मेट और नए अंदाज में आयोजित किया जाएगा। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को संबोधित करने के लिए कई हस्तियां भी आ रही हैं।

 इसके अलावा पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा, एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर, राधिका गुप्ता, सोनाली सभरवाल, यूट्यूबर टेक्निकल गुरु जी, रुजुता दिवेकर भी इसमें शामिल होंगे। अपने अनुभव साझा करेंगें और छात्रों जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करेंगे।

कहाँ और कैसे देखें कार्यक्रम?

परीक्षा पे चर्चा का प्रसारण शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट, एक्स (ट्विटर) हैंडल, फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल और अन्य माध्यमों से होगा।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • PM मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए करोड़ों छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
  • इस कार्यक्रम के लिए तकरीबन 3.56 करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
  • इनमें 3.3 करोड़ स्टूडेंट्स, 2.7 लाख शिक्षक और 5.5 लाख अभिभावक शामिल हैं।
  • 2500 छात्रों को पीएम मोदी के साथ लाइव होने का अवसर भी मिलेगा।
  • कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी कुछ चयनित प्रतिभागियों के सवालों के जवाब देंगे।
  • विशेषज्ञ छात्रों से परीक्षा से संबंधित समस्याओं को निपटाने के लिए सुझाव देंगे।

 

https://www.youtube.com/watch?v=UXaR4lVBXDc

Related Articles

Back to top button