साक्षी महाराज बोले- हिंदुस्तान में रहकर पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं चलेगा, कभी नहीं किया मुस्लिमों का विरोध
लखनऊ। उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कहा विधान सभा चुनाव 2022 में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। योगी और मोदी के कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ। उन्होंने मुस्लिमों का कभी विरोध नहीं किया। मुस्लिम वह है जिसका ईमान मुस्लिम है। सुन्नत से कोई मुसलमान नहीं होता है। हिंदुस्तान में आकर पाकिस्तान के गीत गाने वालों की ही विरोध करते हैं। हिंदुस्तान में रहकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर कानून कार्रवाई करेगा। राष्टï्रीय पोषण माह सप्ताह के शुभारंभ के बाद उन्होंने कहा कि मुसलमान भी सौभाग्यशाली हैं, जिनको हिंदुस्तान जैसी स्वर्ग भूमि मिली है। इसकी मिट्टी माथे पर लगानी चाहिए। इतनी बढ़िया धरती कहीं नहीं है। पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के बयान पर साक्षी महाराज ने कहा कि जब दवा डाली जाती है तो कुछ लोग बिल्कुल आउट होते हैं। इसका अर्थ होता है कि दवा ठीक काम कर रही है। सपा सरकार में मंत्री रहे मनोज पांडेय के प्रधानमंत्री को लेकर की गई टिप्पणी पर सांसद ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री और विश्व के सबसे नेता नरेंद्र भाई मोदी ने सबका साथ, सबका विश्वास जीत लिया और विकास का कार्य किया है। कहा कि विरोधियों के पास विरोध करने के अलावा कोई काम नहीं है। खिसियानी बिल्ली खंभा नोचने वाली स्थिति है। वरना, इसी मामले में सामना करने की किसी के पास ताकत नहीं है। उनके पास उलटे सीधे बयान देना यही काम है।