हमारे विधायकों पर दावा कर रहे नेता खुद बीजेपी में आने को बेताब
- पूर्व सांसद ने राजभर सहित सपा व बसपा पर साधा निशाना
लखनऊ। हरदोई में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के प्रबुद्ध सम्मेलन में भाजपा नेता व पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने ओमप्रकाश राजभर सहित सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अखिलेश यादव को ‘मुंगेरीलाल का सपनाÓ कहा, तो दूसरी तरफ राजभर का नाम लिए बगैर उनके खिलाफ जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि ‘जो लोग भाजपा विधायकों के संपर्क में होने के दावे कर कर रहे हैं, वो सब भाजपा जॉइन करना चाहते हैं। अग्रवाल ने कहा कि उप्र में किसी दल की दाल नहीं गलेगी क्योंकि ‘उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बनाया है कि देश को कोई बचा सकता है, तो मोदी जी और प्रदेश को कोई बचा सकता है, तो वो योगी जी हैं। अग्रवाल ने यूपी में हो रही जातिवादी राजनीति पर कहा कि एक जाति को लोग देखते हैं, तो कहते हैं कि बसपा गई, दो जाति देखते हैं, तो कहते हैं सपा गई और सभी जातियां देखते हैं तो कहते हैं भाजपा आ गई। उन्होंने कहा हम जाति के आधार पर राजनीति में विश्वास नहीं रखते, हम सभी का साथ लेकर सभी का विकास करते हैं। गांधी भवन में भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में अग्रवाल ने कहा हम भी यह वादा करते हैं कि जो लोग बीजेपी के डेढ़ सौ विधायकों की बात कर रहे हैं, वो सभी हमारे संपर्क में हैं। उन्होंने आगे कहा कि सीएम योगी ने जिस तरीके से उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेशÓ बनाया गया, मुझे लगता है कि अखिलेश का सत्ता पाने का सपना, बस मुंगेरीलाल का सपना रहेगा।
कांग्रेस-बसपा तो विलुप्त की श्रेणी में
पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कांग्रेस और बसपा पर प्रहार करते हुए कहा कि जो लोग विलुप्त हो चुके हैं, वो फिर से यूपी में जिंदा नहीं होंगे, यह मेरा विश्वास है। पंजाब की सियासत पर बोले कि इतनी बड़ी राष्टï्रीय पार्टी आज अगर जाति के आधार पर अपने आप को ला रही है, तो इसका मतलब है कि उसकी सोच कहां पहुंच गई है। हम जाति आधारित राजनीति में विश्वास नहीं रखते। हम सभी का साथ लेकर सभी का विकास करते हैं।