10 बड़ी अंतरराष्ट्रीय खबरें
1 अमेरिकी चुनाव के नतीजों के आने के बाद से समीकरण बदल गया है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का नया राष्ट्रपति चुन लिया गया है। वह अगले साल 20 जनवरी को शपथ लेंगे। मगर, इससे पहले वह अपनी टीम का गठन करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने टीम में कई नए चेहरे को मौका दिया गया है। इसमें दिग्गज कारोबारी एलन मस्क से लेकर उद्यमी विवेक रामास्वामी और न्यूज एंकर पीट हेगथा जैसे नए नामों को मौका मिला है। जानकारी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप की टीम में फॉक्स न्यूज के एंकर पीट हेगथा को जगह दी गई है। ट्रंप ने एलान किया कि वह सेना के अनुभवी हेगथा को रक्षा मंत्री बनाने जा रहे हैं।
2 मॉरीशस के विपक्षी नेता नवीन रामगुलाम को मंगलवार को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। वह एक दशक बाद इस पद पर फिर लौटे हैं। सरकारी प्रसारक मॉरीशस ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के अनुसार रामगुलाम के गठबंधन एलायंस डू चेंजमेंट ने नेशनल एसेंबली की 62 सीटों में से 60 सीटों पर भारी जीत हासिल की। चुनाव आयोग ने कहा कि रविवार को हुए मतदान में एडीसी को 62.6% वोट मिले, जिसके कारण वर्तमान पीएम प्रविंद जगन्नाथ को इस्तीफा देना पड़ा। रामगुलाम ने कहा कि उनका पहला काम देश की जासूसी प्रणाली खत्म करना होगा, ताकि लोग आजादी से बातचीत कर सकें।
3 इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरानियों को दिए सीधे संदेश में कहा कि अयातुल्लाह अली खामनेई की सरकार इजरायल से ज्यादा अपने नागरिकों से डरती है। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मैं आपसे यह कहता हूं- अपने सपनों को मरने मत दो। मुझे यह फुसफुसाहट सुनाई देती है महिलाएं जिंदगी आजादी। उम्मीद मत हारो। आपको पता होना चाहिए कि इजरायल और दुनिया के देश आपके साथ हैं।
4 अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों के एक नए शोध के मुताबिक भारत का जीवाश्म ईंधन उत्सर्जन इस साल 4.6 फीसदी बढ़ने का अनुमान है। वहीं चीन में 0.2 फीसदी की मामूली वृद्धि हो सकती है। आपको बता दें कि हालिया शोध की रिपोर्ट अजरबैजान के बाकू में संयुक्त राष्ट्र के जलवायु सम्मेलन COP29 में प्रस्तुत की गई। इसमें बताया गया है कि जीवाश्म ईंधन से होने वाला वैश्विक कार्बन उत्सर्जन 37.4 अरब टन तक पहुंच सकता है, जो 2023 के स्तर से 0.8 फीसदी की वृद्धि है।
5 भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार का आह्वान करते हुए प्रतिनिधित्व और बदलाव की जरूरत पर जोर दिया। भारत ने सुरक्षा परिषद के मौजूदा ढांचे में ‘मामूली फेरबदल’ की कोशिशों के खिलाफ चेताते हुए कहा कि इससे स्थायी सदस्यता में विस्तार और एशिया, अफ्रीका व लैटिन अमेरिका के कम प्रतिनिधित्व पर ध्यान देने जैसे तत्वों को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जा सकता है। भारत ने सुरक्षा परिषद में सुधार कर उसकी प्रामाणिकता बचाने पर जोर दिया।
6 अपनी गतिविधियों को लेकर चर्चा में रहने वाला चीन एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल चीन ने अपने सबसे बड़े एयर शो में पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ लड़ाकू विमान पेश किया है, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी पूरी खींचा है। इस विमान को शेनयांग जे-35 नाम दिया गया है। यह एक ट्विन-इंजन, सिंगल-सीटर सुपरसोनिक विमान है। बीजिंग द्वारा विकसित किया गया यह दूसरा पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ लड़ाकू विमान है। इससे पहले जे-20 पेश किया गया था।
7 अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद सुनीता विलियम्स ने अपनी सेहत को लेकर ताजा जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उनका वजन घटा नहीं है बल्कि बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि उनके शरीर में फ्लुइड शिफ्ट हुई है यानी उनके शरीर में मौजूद फ्लुइड्स समान रूप से शरीर में फैल चुकी है। अगले साल फरवरी में उनकी धरती पर वापसी की उम्मीद है।
8 अमेरिका में गोपनीय दस्तावेजों के लीक होने का मामले लगातार चर्चाओं में हैं। अब दस्तावेजों को लीक करने की बात स्वीकार करने वाले अमेरिकी वायुसेना के एक जवान को 15 साल की जेल की सजा मिली है। वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वायु सेना के जवान टेक्सेरा ने सजा सुनाए जाने से पहले अदालत से कहा, ‘मैं यह कहना चाहता हूं कि मैंने जो भी नुकसान पहुंचाया और जो मैंने किया उसके लिए मुझे बहुत खेद है। मुझे नहीं लगता मैं सच में यह बता पाऊंगा कि मैं कितना दुखी हूं।’
9 लुफ्थांसा एयरलाइन की एक फ्लाइट को टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। इसमें पांच यात्रियों समेत कुल 11 लोग घायल हुए हैं। अटलांटिक के ऊपर अचानक विमान तेजी से हिलने-ढुलने लगा। लुफ्थांसा की यह फ्लाइट अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट जा रही थी। पिछले साल भी अमेरिका के टेक्सास से फ्रैंकफर्ट जा रही फ्लाइट को टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा था।
10 अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त हुए माइक वॉलट्ज ने भारत अमेरिका को इस 21वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण और खास संबंध बताया हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका-भारत संबंध 21वीं सदी के सबसे महत्वपूर्ण संबंध हैं। यह संबंध यह तय करेगी कि यह सदी उजाले की सदी होगी या अंधेरे की सदी।