टी20 मैच में दिल्ली के 11 खिलाड़ियों ने की गेंदबाजी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली पहली ऐसी टीम बन गई जिसने टी20 मैच में 11 खिलाडिय़ों से गेंदबाजी कराई। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम के सभी खिलाडिय़ों ने टी20 मैच में गेंदबाजी की। शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली और मणिपुर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ग्रूप सी का मुकाबला खेला गया। इस मैच में मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, ऐसे में दिल्ली के कप्तान ने कुछ अनोखा करने का फैसला लिया।
उनके फैसले का फायदा भी मिला और मणिपुर की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना पाई। दिल्ली के कप्तान आयुष बदौनी, जो कि एक विकेटकीपर हैं, उन्होंने मैच में दो ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्हें एक विकेट हासिल हुआ। हर्ष त्यागी (2/11) और दिग्वेश राठी (2/8) ने दो-दो विकेट लिए, जबकि आयुष सिंह (1/7) और प्रियांश आर्य (1/2) ने एक-एक विकेट लिया। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया। मयंक रावत, हिम्मत सिंह और अनुज रावत को कोई विकेट नहीं मिला और वे महंगे साबित हुए। उनका इकॉनमी रेट 10 से अधिक रहा। मैच में यश ढुल का बल्ला जमकर गरजा। 51 गेंदों का सामना किया और 59 रन बनाए। इस नाबाद पारी के दौरान उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया। दिल्ली को जीत दिलाने में सलामी बल्लेबाज का अहम योगदान रहा। मणिपुर के खिलाफ ढुल को भी गेंदबाजी का मौका मिला, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।

एडिलेड टेस्ट से पहले कंगारू ओं को झटका

एडिलेड। एडिलेड में छह दिसंबर से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। दूसरा टेस्ट एक डे-नाइट मैच होगा और हेजलवुड अपनी लाइन लेंथ की वजह से घातक साबित हो सकते थे। हालांकि, अब उनके बाहर होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी नुकसान होगा। हेजलवुड की जगह दो अनकैप्ड पेसर्स को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। ऑलराउंडर शॉन एबॉट और ब्रैंडन डोगेट को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। यह पहली बार है जब हेजलवुड अपने करियर की शुरुआत के बाद से घर में भारत के खिलाफ कोई टेस्ट मैच मिस करेंगे। वहीं, सिडनी में 2015 में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के बाद भी यह पहली बार होगा (एडिलेड में), जब ऑस्ट्रेलिया अपने घर में किसी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट में मैदान पर हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन लियोन में से किसी एक के बिना उतरेगा।

Related Articles

Back to top button