लाल किला ब्लास्ट धमाके में 12 की मौत: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, कान के फर्दे और आंते तक फट गई

लाल किला के पास 10 नवंबर को हुए भयानक धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई है. मारे जाने वाले लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है,

4पीएम न्यूज नेटवर्क: लाल किला के पास 10 नवंबर को हुए भयानक धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई है. मारे जाने वाले लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक धमाके के भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. धमाका इतना जोरदार था कि लोगों के कान के पर्दे और आंते फट गई.

दिल्ली में लाल किला के पास हुए ब्लास्ट में मारे गए 12 लोगों के पोस्टमार्टम में कई शवों में हड्डियां टूटने और सिर पर चोट के निशान मिले हैं. साथ ही कुछ शवों में फेफड़ों, कान और पेट के भीतर ब्लास्ट वेव से नुकसान के संकेत मिले हैं यानी धमाके से मृतकों के कान के पर्दे, फेफड़े और आंतें तक फटी है जो यह दर्शाते हैं कि धमाका बेहद भीषण था. कई लोगों की मौत की वजह विस्फोट की गहरी चोट और ज्यादा खून का बहना है.

साथ ही क्रॉस इंजरी पैटर्न भी देखा गया ,जिसमें धमाके के झटके से लोग दीवार या जमीन से टकरा गए .पोस्टमार्टम में शवों और कपड़ों पर स्प्लिंटर के ट्रेस नहीं मिले हैं लेकिन और ऐसे संकेत मिल हैं कि धमाके में संभवत कोई संशोधित विस्फोटक पदार्थ इस्तेमाल किया गया हो सकता है.

फॉरेंसिक जांच में पता चलेगा विस्फोटक क्या था?
विस्फोटक में केमिकल कौन सा था इसका पता फॉरेंसिक जांच में ही चलेगा. साथ ही ज्यादातर शवों में चोटें ऊपरी शरीर, सिर और छाती पर केंद्रित थीं. इस ब्लास्ट में 24 लोग घायल हो गए. ये ब्लास्ट 10 नंबर को शाम 6:52 पर हुआ था.

इस मामले में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू कश्मीर और हरियाणा से 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ की जा रही है. वहीं इस ब्लास्ट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, हर दिन की तरह सड़कों पर गाड़ियां आती जाती हुई दिखाई दे रही हैं, तभी अचानक से धमाका हो जाता है.

ये धमाका i20 कार में होता है. कार के रूट को भी जब जांच की टीम ने ट्रैक करने की कोशिश की तो ये हरियाणा की
तरफ से ही बदरपुर बॉर्डर के जरिए दिल्ली में एंट्री ली. वहीं ये कार हरियाणा के फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में भी खड़ी थी. वहीं मयूर विहार और सीपी में भी गई थी. आंतकी मुजम्मिल से पूछताछ में सामने आया है कि उसने और डॉक्टर उमर ने लाल किले की जाकर रेकी भी की थी.

पुलिस ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर और टेक्नीशियन से पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है. इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई है.

Related Articles

Back to top button