साउथ कोरिया के जंगलों में आग से हाहाकार, 18 लोगों की मौत

4PM न्यूज़ नेटवर्क: साउथ कोरिया के दक्षिणी क्षेत्रों में शुष्क मौसम और तेज हवाओं के बीच जंगलों में आग लगने के कारण हाहाकार मचा हुआ है। जिसकी वजह से 18 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं। इतना ही नहीं आग से करीब 43,000 एकड़ से अधिक भूमि जल चुकी है। वहीं, उइसोंग में 1,300 साल पुराना बौद्ध मंदिर गौंसा भी आग से नष्ट हो चुका है। एंडोंग और अन्य दक्षिणी शहरों व कस्बों के अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया। दूसरी ओर दमकलकर्मी शुष्क हवाओं के कारण लगी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। आग को बुझाने की कोशिशों के दौरान एक हेलीकॉप्टर भी क्रैश हो गया।

सूत्रों के मुताबिक, आग के कारण 43 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन जलकर राख हो गई और 1300 वर्ष पुराने बौद्ध मठ समेत सैंकड़ों संरचनाएं तबाह हो गई हैं। साउथ कोरिया के गृह व सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार एंडोंग, उसके पड़ोसी कस्बों उइसियोंग व सानशियोंग और उल्सान शहर में 5500 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है। ये वे इलाके हैं जो आग से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। कोरिया वन सेवा के अनुसार, बुधवार (26 March) सुबह तक अग्निशमन कर्मी देश भर में कम से कम पांच सक्रिय जंगल की आग बुझाने में लगे थे। इसके अलावा, शनिवार को तेज हवाओं के कारण तेजी से फैली आग की लपटों में फंसने से सांचोंग में चार अग्निशमन कर्मियों और सरकारी कर्मचारियों की मौत हो गई।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • बुझाने के काम में लगभग 9000 अग्निशमन कर्मी, 130 से अधिक हेलीकॉप्टर और सैकड़ों वाहन लगे हुए हैं।
  • उइसियोंग में जंगल में लगी आग को बुझाने के प्रयासों के दौरान एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।
  • कोरिया वन सेवा ने बुधवार को कहा कि बचाव प्रयास जारी हैं और ऐसा अनुमान है कि विमान में केवल एक पायलट था।
  • अग्निशमन दल दक्षिण कोरिया के दक्षिणी इलाकों में लगी भीषण आग को बुझाने के काम में लगे हुए हैं।

 

https://www.youtube.com/watch?v=m4xvsFoLgls

Related Articles

Back to top button