25 साल की पॉपुलर एक्ट्रेस का दर्दनाक निधन, बॉयफ्रेंड ने ही किया मर्डर। सदमे में माता-पिता !
साल गुजरने में हफ्ते भर से भी कम का समय बचा है..और, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बुरी और दुखद खबरें आने का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: साल गुजरने में हफ्ते भर से भी कम का समय बचा है..और, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बुरी और दुखद खबरें आने का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है।
आखिर, एक के बाद एक सितारों के दुनिया से जाने की खबरें जो आ रही हैं। बीते कुछ महीनों में सिनेमा ने अपने ना जाने कितने अजीज सितारों को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया। तो अब, एक और यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस के निधन की दुखद खबर सुनने को मिली है।
दुखद बात तो ये है कि, इस एक्ट्रेस का निधन नैचुरली नहीं हुआ है। बल्कि, उन्हीं के बॉयफ्रेंड ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया है। जी हां, सुनने में ये बात जितनी शॉकिंग है…उतनी ही सच भी है। इस जवान एक्ट्रेस का मर्डर होने की जानकारी सामने आई है…वो भी उसी के बॉयफ्रेंड के हाथों।
दरअसल, जिस एक्ट्रेस की बात हम 4pmbollywood की इस रिपोर्ट में कर रहे हैं..वो कोई और नहीं, बल्कि The Lion King फेम इमानि दियास्मिथ हैं। मशहूर म्यूजिकल ‘द लायन किंग’ में यंग नाला के तौर पर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस इमानी दिया स्मिथ का 25 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक तरफ 25 दिसंबर को दुनियाभर में धूमधाम से क्रिसमस मनाया। वहीं..उनके निधन की खबर से हॉलीवुड की दुनिया में मातम पसर गया है।
जानकारी के मुताबिक, ”न्यू जर्सी के एडिसन शहर में रविवार को एक घर से 911 कॉल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां इमानी को कई जगह चाकू के घाव के साथ गंभीर हालत में पाया गया। इमानी को न्यू ब्रंसविक के रॉबर्ट वुड जॉनसन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने तुरंत जांच शुरू की, जो अब ये मौत हत्या के मामले में बदल चुकी है।”एक्ट्रेस की मौत की दुखद घटना ने सिनेमा में शोक की लहर दौड़ा दी है।
वहीं, घटना के सिलसिले में एक्ट्रेस इमानी के 35 साल के बॉयफ्रेंड जॉर्डन डी. जैक्सन-स्मॉल को गिरफ्तार किया गया। मिडलसेक्स काउंटी प्रॉसीक्यूटर योलांडा सिकोन और एडिसन पुलिस डिपार्टमेंट चीफ थॉमस ब्रायन के जॉइंट बयान में कहा गया कि, ”जैक्सन-स्मॉल पर फर्स्ट-डिग्री मर्डर का आरोप लगाया गया है। उन्हें सेकंड-डिग्री चाइल्ड एंडेंजरमेंट, थर्ड-डिग्री अनलॉफुल पर्पज के लिए हथियार रखने और फोर्थ-डिग्री अनलॉफुल हथियार पोजेशन के आरोप भी लगाए गए हैं”।
हालांकि, प्रॉसीक्यूटर्स ने अभी तक इस मामले की परिस्थितियों या जैक्सन-स्मॉल के प्ले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लेकिन, अधिकारियों का कहना है कि मामले की पूरी जांच जारी है और आरोपी को न्याय के कटघरे में जल्द ही लाया जाएगा।
वहीं, इमानी अपने पीछे तीन साल के बेटे, माता-पिता, दो छोटे भाई-बहनों को छोड़ गई हैं। उनकी मौत से परिवार आर्थिक मुश्किलों में भी आ गया है। उनकी आंटी कीरा ने एक GoFundMe पेज सोशल मीडिया पर बनाया है। जिसके मुताबिक, ”दान राशि का इस्तेमाल अंतिम संस्कार खर्च, घर की सफाई, परिवार के लिए ट्रॉमा थेरेपी, कानूनी खर्च और एक्ट्रेस के छोटे बेटे व कुत्ते की देखभाल के लिए किया जाएगा।” इमानि के निधन के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके योगदान और उनके टैलेंट को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और नम आंखों से उन्हें याद भी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि, इमानि का बचपन बेहद मुश्किलों में बीता था। पढ़ाई-लिखाई कर कॉलेज पहुंचने के बाद इमानि ने थिएटर की दुनिया में कदम रखा। ऑडिशन, रिजेक्शन, और फिर वही खाली जेब—यह सिलसिला महीनों तक चला। कई बार उन्हें ये भी लगा कि शायद ये सब उनके लिए नहीं बना। सुबह कैफे में पार्ट-टाइम नौकरी नौकरी, शाम को डांस क्लास, और रात को स्क्रिप्ट इमानि पढ़ा करती थीं।
एक दिन उन्हें ‘द लायन किंग’ के थिएटर प्रोडक्शन के लिए ओपन ऑडिशन की खबर मिली। लाइन बेहद लंबी थी। फिर, इमानि ने गहरी सांस ली और स्टेज पर कदम रखा। जैसे ही उन्होंने गाना शुरू किया, उनकी आवाज़ में बचपन की सारी कहानियां, मां की सीख, और अपने स्ट्रगल खुद ब खुद शामिल हो गए। ऑडिशन तो इमानि ने दे दिया, पर उनका सिलेक्शनतुरंत नहीं हुआ। हफ्तों तक कोई कॉल नहीं आया। लेकिन फिर, तभी एक शाम फोन बजा। दूसरी तरफ से शांत आवाज़ आई, “आप द लायन किंग के लिए शॉर्टलिस्ट हुई हैं।” ये सुनकर इमानि की आंखें भर आईं।
काम मिला, लेकिन इसकी रिहर्सल्स आसान नहीं थीं। लंबे घंटे, सख्त कोरियोग्राफी, और परफेक्शन की डिमांड। कई बार वो खुद पर शक भी करने लगी। लेकिन हर बार जब वह स्टेज पर कदम रखती, तो सब ठीक हो जाता। इमानी ने 2011-2012 के दौरान ब्रॉडवे पर ‘द लायन किंग’ में काम किया था। इमानी ने यंग नाला का किरदार निभाकर ऑडियंस का दिल जीता था। उन्हें साल 2020 में थिएटर में ’12 डेज ऑफ क्रिसमस’ में एक्टिंग के लिए भी जाना जाता है। उनकी मां, मोनिक, एक हेअरस्टाइलिस्ट हैं जो ब्रॉडवे, टीवी और फिल्मों में काम करती हैं।



