30 जून तक मिलेगा फ्री में राशन, 18 रुपए किलो मिलेगी चीनी
लखनऊ। राष्टï्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दूसरे चक्र में 20 जून से नि:शुल्क राशन का वितरण शुरू होगा। इस चक्र में सभी अंत्योदय कार्डधारकों को तीन किलो चीनी भी मिलेगी। इसके लिए उन्हें प्रति किलो 18 रुपए चुकाने होंगे जबकि बाजार में चीनी 45 रुपए किलो है। राशन का वितरण 30 जून तक चलेगा। इस माह पहले चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नि:शुल्क राशन बांटा गया। राज्य सरकार ने गरीबों और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से तीन माह (जून, जुलाई व अगस्त) तक नि:शुल्क राशन वितरित किए जाने का निर्णय लिया है। इसके तहत इस माह सभी कार्डधारकों को दूसरी बार नि:शुल्क राशन मिलेगा। डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 20 जून से नि:शुल्क राशन वितरण के साथ ही अंत्योदय कार्डधारकों को अप्रैल, मई व जून के लिए तीन किलो चीनी 18 रुपए किलो की दर से वितरित की जाएगी। अंत्योदय कार्ड धारक को 35 किलो राशन (20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल) और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) राशन मिलेगा।