4पीएम ने छापी फर्जी लेटर की खबर तो एलडीए ने एशिया कंस्ट्रक्शन के खिलाफ कराई एफआईआर
- अलीगंज के सेक्टर एम स्थित पार्क की जमीन का पट्टा करने का मामला
- फर्जी लेटर से विभाग में अब भी मचा है हडक़ंप
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी के अलीगंज स्थित सेक्टर एम स्थित पार्क पर एलडीए के फर्जी लेटर के जरिए पार्क की जमीन का पट्टा करने के मामले में एलडीए उपाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था एशिया कंस्ट्रक्शन के खिलाफ एफआईआर कराने के आदेश दिए हैं। यह एफआईआर मुख्य अभियंता इंदु शेखर की तहरीर पर दर्ज कराई जाएगी। वहीं एलडीए से जारी किया कथित पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल लखनऊ विकास प्राधिकरण से 2013 में जारी एक कथित लेटर में विभाग में हंगामा मचा रखा है। एलडीए से जारी हुए कथित लेटर में पार्क की जमीन को पट्टे पर दिए जाने का आदेश दिया गया है। एलडीए से जारी इस लेटर में मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह के हस्ताक्षर बने हुए हैं। वही पूरे मामले में मुख्य अभियंता का कहना है कि उन्हें लखनऊ में तैनाती 2017 में मिली तो व कैसे 2013 में लेटर जारी कर सकते हैं।
लाला लाजपत राय वार्ड के अलीगंज में सेक्टर एम आता है। आवासीय कॉलोनी के बीच बने पार्क पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखा है। अधिकांश लोग अपने घर के सामने बने इस पार्क में सब्जियां उगाते हैं। मोहल्ले के बच्चों को पार्क में खेलने की मनाही है। कई बार कहासुनी भी हुई है। क्षेत्र में ही रह रहे अधिवक्ता देवेंद्र प्रताप सिंह का आरोप है कि क्षेत्र के विवेक श्रीवास्तव और राजीव शुक्ला उस जमीन को पट्टे पर दिए जाने की बात कहते हैं, दबंगई दिखाते हैं। हमेशा लेटर दिखाते हैं, जो कि एलडीए द्वारा जारी किया गया है। पहले से जारी कथित लेटर में जमीन को पट्टे पर दिए जाने की बात साफ लिखी है साथ ही पार्क में क्यारी बनाने की अनुमति भी दी गई है। मामले को लेकर मुख्य अभियंता इंदु शेखर ने लेटर को पूरी तरीके से फर्जी बताया है। उनका कहना है कि 2013 में उनकी पोस्टिंग ही नहीं थी तो वह आदेश कैसे कर सकते हैं। वे कहते है कि इस पत्र की जांच होनी चाहिए, तभी पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।
गुलाला घाट विद्युत शवदाह गृह का लोकार्पण
लखनऊ। 4पीएम में खबर छपने के आठ दिन बाद नगर निगम ने गुलाला घाट के विद्युत शव दाह गृह का लोकार्पण कर दिया। नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन और महापौर संयुक्ता भाटिया ने गुलालाघाट पर नवनिर्मित विद्युत शवदाहगृह का लोकार्पण किया है। वर्तमान में राजधानी में भैसाकुंड पर स्थित एक मात्र विद्युत शवदाह गृह पर ही शवदाह किए जा रहे थे। इसके चलते कोरोना महामारी से मरने वालों के अंतिम संस्कार में परेशानी होती थी। मृतकों के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए कई घंटे तक इंतजार करना पड़ता था। नए शवदाहगृह के लोकार्पण के बाद अब अन्तिम संस्कार में काफी सुविधा मिलेगी। नए विद्युत शवदाहगृह का निर्माण 14वें वित्त आयोग से जारी 150 लाख रुपए की धनराशि से कराया गया है। इस मौके पर विधायक डॉ. नीरज बोरा, नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी, पार्षद रानी कनौजिया, पार्षद अनुराग मिश्रा (अन्नू) भी उपस्थित रहे।
अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर पलटी डबल डेकर बस, 12 जख्मी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर मंगलवार रात तीन बजे दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस के सामने अचानक एक साड़ आ गया। इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार 12 लोग घायल हो गए। सभी घायल सीएचसी में भर्ती है। इसके चलते आधे घंटे तक हाईवे जाम रहा। बस में फंसे यात्री शीशा तोडक़र बाहर निकले। पुलिस के आने के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
मामला रामसनेहीघाट क्षेत्र के बैसन पुरवा गांव के निकट अयोध्या-लखनऊ हाईवे का है। बस ड्राइवर जितेंद्र ने बताया कि डबल डेकर बस दिल्ली से बिहार लेकर जा रहे थे। बस के सामने साड़ आ गया था। जिसे बचाने के चक्कर में बस पलट गई। डबल डेकर बस में 12 सवारी थे। बस में 12 सवारी के अतिरिक्त तीन चालक दल के सदस्य सवार थे। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तीन क्रेनें मंगवाकर सभी को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। उनमें गंभीर रूप से घायल फिरोजाबाद के मंगलपुरा निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह (24) पुत्र अमर सिंह यादव, राजस्थान के अलवर निवासी प्रदीप कुमार (28) पुत्र राम सिंह, खगडय़िा निवासी सत्यदेव पुत्र लल्लन शर्मा तथा लखीमपुर के भटपुरवा निवासी पुत्ती लाल (30) तथा उनकी पत्नी रीमा देवी (26) के साथ ही सात माह का पुत्र अंकेश, दो वर्ष का पुत्र मुकेश गंभीर घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए मुख्यालय भेजा गया। घायल प्रदीप कुमार, श्रवण कुमार, दिनेश तथा पांच अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं थी, जिन्हें बस कंपनी की दूसरी बस से अपने गंतव्य पर भेज दिया गया।
यूजी और पीजी प्रवेश परीक्षाओं के लिए ‘आंसर की’ जारी
- बीएचयू में 2020-21 में दाखिले की सूची जारी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए विभिन्न तिथियों को आयोजित की गयी प्रवेश परीक्षाओं के लिए ‘आंसर की’ जारी कर दी है।
बीएचयू प्रवेश परीक्षा 2020 में सम्मिलित उम्मीदवार अपने सम्बन्धित कोर्स के लिए विश्वविद्यालय दवारा जारी की गयी ‘आंसर की’ को विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, ड्ढद्धह्वशठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग.द्बठ्ठ पर विजिट करके या लिंक से डाउनोलड कर सकते हैं। बीएचयू ने स्नातक और परास्नातक प्रवेश परीक्षाओं यूईटी/पीईटी का आयोजन 24, 25, 26, 27, 28, 30 और 31 अगस्त 2020 को किया था। बीएचयू ने साथ ही प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित उम्मीदवारों से ‘आसंर की’ के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की आपत्ति को भी आमंत्रित किया है। यदि किसी उम्मीदवार को किसी भी प्रश्न के लिए संस्थान द्वारा ‘आंसर की’ को लेकर आपत्ति है तो वे विवि द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक के माध्यम से लॉगिन करके अपनी
आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए गृह मंत्रालय को नोटिस
१११ 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के कारण सभी धार्मिक स्थलों को बंद किया गया था। अब देश अनलॉक चार में है। देश की अर्थव्यवस्था को रास्ते पर लाने के लिए धीरे-धीरे व्यवसायों को खोला जा रहा है। इस बीच सुप्रीमकोर्ट ने आज देश के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग करने वाली याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा है।
मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने अहमदाबाद स्थित गीतार्थ गंगा ट्रस्ट की याचिका पर गृह मंत्रालय को नोटिस जारी किया है। याचिका में देश में पूजा स्थलों को खोलने की मांग की गई है। वीसी के माध्यम से हुई कार्यवाही में बेंच ने कहा कि हम केवल संभावना तलाशने के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं। ट्रस्ट ने वकील सुरेंदु शंकर दास के माध्यम से याचिका दायर की है। दलील में कहा गया है कि यह याचिका संविधान की धारा 14, 19 (1) (ए) और (बी), 25, 26 और 21 के तहत विशेष रूप से, मौलिक अधिकारों की रक्षा के एकमात्र और पवित्र उद्देश्य के साथ दायर की गई है।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना रनौत के ऑफिस पर कार्रवाई पर लगाई रोक
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्टï्र सरकार के बीच खींचतान कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीएमसी ने अपना हथौड़ा चलाया तो कंगना ने बॉम्बे हाइकोर्ट में अपील की, जिसपर हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया। कंगना रनौत के बंगले पर अवैध निर्माण को लेकर की जा रही बीएमसी की कार्रवाई पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। बॉलीवुड की पंगा गर्ल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की थी। मामले में कल दोपहर तीन बजे फिर से सुनवाई होगी। बीएमसी ने कंगना के दफ्तर में अवैध निर्माण का हवाला देकर जबरदस्त तोडफ़ोड़ की है। कोर्ट के आदेश के बाद अब बीएमसी के कर्मचारी तोडफ़ोड़ रोक बाहर आ गए हैं। कंगना अपनी बहन के साथ मुंबई पहुंच रही हैं। उनके पहुंचने से पहले एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।