आकाशीय बिजली से यूपी में भाजपा नेता समेत 4 मासूमों की गई जान

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिज़ाज बदला हुआ है। कभी तेज़ हवाएं, कभी मूसलाधार बारिश, और अब आसमान से कहर बनकर गिरती बिजली। गुरुवार रात प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर भाजपा नेता समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 4 मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
कौशांबी में दो जगहों पर गिरी बिजली, तीन बच्चों की मौत
पहली दर्दनाक घटना कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के जुगराजपुर गांव की है, जहां चार बच्चे – सतीश (13), मनी (13), पवन दास और दीपांजलि – बकरियां चरा रहे थे। तभी तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और चारों बच्चे उसकी चपेट में आ गए। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सतीश और मनी को मृत घोषित कर दिया। पवन और दीपांजलि की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
वहीं, दूसरी घटना तारा का पूरा गांव (कौशांबी थाना क्षेत्र) की है। यहां गोविंद (15), रूपा देवी (12), और मोहित (10) भैंस चरा रहे थे, तभी बिजली गिर गई। गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई, रूपा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि मोहित का इलाज चल रहा है।
मथुरा में भाजपा नेता की मौत
इससे पहले मथुरा के कृष्णा नगर क्षेत्र में भी एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज़ बारिश के दौरान भाजपा नेता बलराम सिंह (40) छत पर जमा पानी निकाल रहे थे, तभी उन पर बिजली गिर गई। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बलराम सिंह भाजपा के कृष्णा नगर मंडल में सेक्टर प्रभारी थे।



