बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा: कार में लगी आग से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, एक युवती गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक परिवार के 6 लोग सवार स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और देखते ही देखते आग का गोला बन गई।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक परिवार के 6 लोग सवार स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और देखते ही देखते आग का गोला बन गई। इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद कार में इतनी तेजी से आग लगी कि किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। राहगीरों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और प्रशासन को तत्काल राहत व चिकित्सा सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि कार सवार परिवार जनपद बदायूं के सहसवान में एक शादी समाहरो में शामिल होकर मालवीय नगर दिल्ली वापस लौट रहा था. तभी सुबह तड़के लगभग 5.30 बजे के आस पास बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र के गाँव जानीपुर चंदौस तिराहे के पास बनी पुलिया से तेज रफ्तार स्विफ्ट टकराकर पलट गई और कार आग के गोले में तब्दील हो गई.
सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. साथ ही कार के अंदर
फसे सभी लोगो को बहार निकाला, जिसमे जलने से 5 लोगो की मौत हो गए. इस सड़क दुर्घटना में एक युवती को पुलिस ने गम्भीर
हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है. जिसका उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने शवो का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीएम ने अधिकारियों को किया निर्देशित
वहीं बुलंदशहर हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.