तमिलनाडु के सत्तूर इलाके में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 6 लोगों की मौत
नई दिल्ली। तमिलनाडु में विरुधुनगर जिले के सत्तूर इलाके में एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। विरुधुनगर जिले के सत्तूर इलाके में एक पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट के बाद लगभग छह लोगों की मौत हो गई। अग्निशमन एवं बचाव विभाग के अधिकारियों ने एएनआई को बताया कि विरुधुनगर जिले के सत्तूर इलाके में एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। शुरुआती जांच के मुताबिक, आशंका है कि विरुधुनगर के सत्तूर में पटाखा फैक्ट्री में मजदूर पटाखे बनाने के काम में लगे थे तभी यह विस्फोट हुआ है।
इस बीच, पुलिस ने अभी तक मृत व्यक्तियों की पहचान की पुष्टि नहीं की है। प्रारंभ में, पुलिस ने तीन व्यक्तियों के शव बरामद किए और बाद में अन्य मृत व्यक्तियों के शव बरामद किए। वहीं एक दिन पहले कोयंबटूर में अविनाशी रोड फ्लाईओवर पर एक तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) टैंकर पलट गया, जिससे मामूली गैस रिसाव हो गया। कोयंबटूर के जिलाधिकारी क्रांति कुमार पति ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब चालक वाहन लेकर फ्लाईओवर के गोल चक्कर से गुजर रहा था तभी टैंकर ट्रक से अलग हो गया और पलट गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दुर्घटना के कारण शहर के मध्य भाग में यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा।
दुर्घटना स्थल के 500 मीटर से एक किलोमीटर के दायरे में स्थित स्कूलों को एहतियात के तौर पर दिन भर के लिए बंद करने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि ट्रक चालक द्वारा दुर्घटना की सूचना दिए जाने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात रोककर बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। बीपीसीएल, आईओसीएल, उद्योग सुरक्षा अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंचे और रिसाव को रोका।