12 बजे तक की बड़ी खबरें
1 जम्मू कश्मीर में विधानसभा के कार्यवाही के दौरान हंगामा मच गया. इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा वापस देने की मांग वाला प्रस्ताव सदन में पेश करने पर जोर दिया, जिसका बीजेपी के विधायकों ने विरोध किया था. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच में जोरदार बहस हुई. नेशनल कॉन्फ्रेस के विधायकों के रुख से नाराज बीजेपी विधायकों ने प्रस्ताव की प्रतियां सदन में फाड़ कर हवा में फेंक दी.
2 हरियाणा सरकार बनने के बाद परिवहन मंत्री अनिल विज एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। वहीं इसी बीच हरियाणा में अब रोडवेज बसें केवल अधिकृत ढाबों पर ही रुकेंगी। परिवहन मंत्री अनिल विज ने यह निर्देश दिया है। साथ ही बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों को जब्त करने और परमिट के उलट रूटों पर चलने वाली निजी बसों की जांच करने के निर्देश भी दिए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए बस टाइम टेबल के लिए एक डिजिटल ऐप बनाया जाएगा।
3 महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। इसी बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद में AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना दुश्मन बताया है. ओवैसी ने शहरों के नाम बदलने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि क्या नाम के बदलने से रोजी-रोटी मिल जाएगी, क्या नाम के बदलने से किसानों की खुदकुशी रुक जाएगी, क्या नाम के बदलने से पानी की प्यास बुझ जाएगी.
4 हरियाणा चुनाव के बाद से प्रदेश का सियासी पारा सातवें आसमान पर है। ऐसे में हरियाणा कांग्रेस में चुनावी हार के बाद घमासान मचा हुआ है। पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा पर जमकर हमला बोला है। गोगी ने कहा कि बाप-बेटे ने मिलकर कांग्रेस को डुबोने का काम किया है।
5 झारखंड चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है। वहीं इसी बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए दावा किया कि राज्य में कोई भी हिंदू खतरे में नहीं है, लेकिन विपक्षी पार्टी केवल अपने हिंदू-मुस्लिम विमर्श के जरिए यहां तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही है.
6 मध्यप्रदेश में नई कार्यनीतियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वहीं इसी बीच अब राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने सवाल उठाये हैं. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि कार्यकारिणी कमरे में बैठकर बनाई गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की नई टीम में 117 नेताओं को जगह दी गयी है. लक्ष्मण सिंह ने कहा, “कांग्रेस प्राइवेट कंपनी नहीं है कि जो एमडी चाहेगा होगा. अध्यक्ष, अध्यक्ष होता है. अध्यक्ष एमडी नहीं होता.”
7 देश की प्रसिद्ध लोकगायिका और बिहार कोकिला पद्मश्री शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की है। सीएम नीतीश कुमार ने पटना के डीएम को निर्देश है कि राजकीय सम्मान के साथ स्व. शारदा सिन्हा के अंतिम संस्कार के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को स्व. शारदा सिन्हा के परिवार के सदस्यों से समन्वय स्थापित कर उनका पार्थिव शरीर वायुयान से पटना भेजने का निर्देश दिया।
8 हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने किसानों से 3 रुपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदने का एलान किया है। यह गोबर जैविक खेती के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। सरकार ने गोबर खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और तीन कंपनियां इसके लिए आई हैं। ये कंपनियां बैग और पैकिंग के साथ ट्रांसपोर्टेशन का कार्य करेंगी।
9 भाजपा ने आज 37 अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में अपने 40 कार्यकर्ताओं को पार्टी अनुशासन का पालन नहीं करने और पार्टी नियम तोड़ने के लिए निष्कासित कर दिया। साथ ही भाजपा ने निष्कासित कार्यकर्ताओं के नाम भी जारी किए हैं। भाजपा का यह फैसला महायुति गठबंधन द्वारा महाराष्ट्र के लिए बहुप्रतीक्षित घोषणापत्र पेश करने के बाद आया है।
10 एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले के चश्मदीद को धमकी भरा फोन आया है. पुलिस का अनुमान है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से आई है. इस मामले में शिकायत के आधार पर खार पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात को हत्या कर दी गई थी.