केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में भी हुए फ्लॉप, इस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें  

4PM न्यूज़ नेटवर्क: टीम इंडिया के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं। न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के लिए तैयार है। वहीं इससे पहले भारत की A टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह हारने के बाद अब दूसरे टेस्ट मैच में शिरकत कर रही है जिसका आज (गुरूवार, 7 अक्टूबर) से आगाज हो चुका है। वहीं इस मैच के पहले ही दिन भारतीय टीम ने हथियार डाल दिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का किया फैसला

आपको बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया का आगाज बेहद खराब रहा। टीम ने 11 रन के भीतर ही अपने 4 विकेट खो दिए। सलामी जोड़ी केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन टीम को अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहे। वहीं दूसरी तरफ ईश्वरन अपना खाता भी नहीं खोल पाए जबकि केएल सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस तरह केएल का फ्लॉप शो ऑस्ट्रेलिया में भी जारी रहा।

इस कारणवश केएल राहुल का सस्ते में आउट होना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं हैं क्योंकि वह 22 नवंबर से खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पहले टेस्ट से रोहित बाहर रह सकते हैं।

राहुल ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली परीक्षा में हुए फेल

दरअसल, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत में अब करीब दो सप्ताह ही बचे हुए हैं और सीरीज के पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से टीम के साथ नहीं होंगे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनकी जगह केएल राहुल को यहां एक बार फिर मौका देने पर विचार कर रहा है। लेकिन खराब फॉर्म से जूझ रहे राहुल ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली परीक्षा में फेल हो गए हैं।

राहुल मेलबर्न में खेले जा रहे अनाधिकारिक टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें स्कॉट बोलैंड ने अपना शिकार बनाया है। वह 4 गेंदों की अपनी पारी में विकेटकीपर पियरसन को कैच देकर चलते बने। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद प्लेइंग XI से बाहर हुए केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अनुभव हासिल करने के मकसद से भारत A टीम से ऑस्ट्रेलिया में जोड़ा था, जहां टीम ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेल रही है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • टीम मैनेजमेंट को राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ी से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बहुत उम्मीदें हैं, जो हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज हारकर वहां पहुंच रही है।
  • भारत को यहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए कंगारू टीम को 5 टेस्ट की सीरीज में मात देनी होगी।
  • इसके अलावा अगर वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचना चाहती है तो उसे इस दौरे पर कम से कम 4 टेस्ट मैच जीतने हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button