12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने कई संपत्तियों की नीलामी कर अपनी झोली भरी है। जीडीए ने अपनी विभिन्न योजनाओं में रिक्त संपत्तियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी की। नीलामी में गोविंदपुरम योजना के 14 आवासीय भवनों की 18.15 करोड़ की नीलामी हुई। इसके अलावा एक दुकान का प्लॉट एक करोड़ में बिका। इस नीलामी से प्राधिकरण को करीब 58 करोड़ 11 लाख रुपये की आय प्राप्त होगी।

2 आगामी चुनाव को लेकर सीएम योगी लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं इसी बीच सीएम योगी ने महाराष्ट्र के वाशिम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एक मौलवी की कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव के दौरान कश्मीर गया था, वहां एक मौलवी मिले उन्होंने कहा, राम-राम। मुझे कुछ समझ नहीं आया।

3 उत्तर प्रदेश में पुलिस महानिदेशक के चयन को लेकर योगी कैब‍िनेट के फैसले पर सियासत गरमाई हुई है. इसी बीच अब उत्तर प्रदेश में डीजीपी बनाने के कैबिनेट के फैसले पर पूर्व डीजीपी और हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सुलखान सिंह का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. यूपी के डीजीपी रह चुके सुलखान सिंह माना है कि डीजीपी पद पर उनकी नियुक्ति भी यूपीएससी के पैनल के माध्यम से नहीं हुई थी.

4 केंद्रीय राज्य मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी इस समय समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बेहद हमलावर नजर आ रहे हैं. ये पहला मौका है कि जब जयंत चौधरी ने अपनी हर जनसभा में अखिलेश यादव को घेरने और उनपर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ा. जयंत चौधरी अखिलेश यादव की घेराबंदी और उन्हें पटखनी देने के लिए सियासत के शब्दभेदी बाणों को चला रहें हैं.

5 उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए योगी सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कानपुर में निषाद समुदाय के लोगों बीच बैठक की. इसके साथ ही उन्हें उनके अधिकार और सरकार की योजनाओं की याद दिलाई. मंत्री संजय निषाद ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जालीदार टोपीवालों के भरोसे विपक्ष रहता है, लेकिन बीजेपी यूपी की सभी सीटें जीत रही है.

6 यमुना की सफाई को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच अब उत्तर प्रदेश की हिंडन नदी की सफाई को लेकर सियासत शुरू हो गई है.समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हिंडन की सफाई को लेकर तंज कसते हुए प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए और कहा कि हिंडन का दो बूंद पानी अपनी आंख में डाल ले पता चल जायेगा कि उत्तर प्रदेश में नदियां कितनी साफ है.

7 प्रयागराज-रायबरेली हाईवे फोरलेन परियोजना की समीक्षा बैठक में एनएचएआइ चेयरमैन संतोष यादव ने असंतोष जताया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिसंबर तक किसी भी हाल में इस परियोजना का काम पूरा हो जाना चाहिए। इस हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य 1636 करोड़ रुपये में हो रहा है। इसके तहत 106 किमी सड़क चौड़ी की जा रही है।

8 प्रदेश में फ्लैट, मकान और भूखंड खरीदने वालों की संख्या भी बढ़ी है और जमीन की कीमतें भीं। इसी का परिणाम है कि राजस्व वृद्धि के मामले में स्टांप विभाग राज्य कर और आबकारी से आगे निकल गया है। पिछले साल दिवाली सीजन की तुलना में इस साल जहां स्टांप विभाग ने करीब 850 करोड़ का ज्यादा राजस्व दिया, वहीं आबकारी में ये वृद्धि 400 करोड़ पर ही सिमट गई। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष स्टेट जीएसटी में भी 413 करोड़ की वृद्धि हुई है।

9 छठ पूजा पर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर यातायात पुलिस ने शहर में रूट डायवर्जन किया है। मैदागिन-गोदौलिया मार्ग नो व्हीकल जोन होगा। आज दोपहर 12 बजे के बाद से पूजा समाप्ति तक और शुक्रवार की सुबह तीन बजे से पूजा समाप्ति तक रूट डायवर्जन रहेगा। इस दौरान गंगा घाटों की ओर वाहन नहीं जाएंगे।

10 आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कुछ लोग निहित स्वार्थ के चलते उभरते भारत को दबाने की कोशिश रहे हैं। सत्य भारत है जो कभी दबता नहीं है। यह हर संकट से उबर कर आगे बढ़ता रहेगा। सनातन और संतों के काम में आने वाली बाधाओं को संघ स्वयं सेवक डंडा लेकर दूर करेंगे।

Related Articles

Back to top button