12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे UPPSC अभ्यर्थियों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। प्रदर्शन कर रहे छात्र का आरोप है कि पुलिस उनके साथियों को घसीटकर ले गई है। वहीं बता दें कि इससे पहले आज सुबह 8:00 बजे धरनास्थल पर अचानक पुलिस फोर्स पहुंची और कुछ छात्रों को घसीट कर ले गई। इनमें छात्र नेता आशुतोष पांडे भी शामिल हैं जो उसे वक्त धरने का नेतृत्व कर रहे थे। इस खींचतान में धरने पर बैठी कई छात्राएं चोटिल भी हो गईं। तमाम पुलिस कर्मी बिना वर्दी के थे।
2 कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट को लेकर सियासी पारा सातवें आसमान पर है। चुनाव से पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीसामऊ सीट से विधायक रहे इरफान सोलंकी की याचिका पर फैसला सुना दिया है. इरफान सोलंकी की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच का फैसला आया है. कानपुर की सीसामऊ सीट पर हो रहे उपचुनाव का सस्पेंस खत्म हो गया है. सीसामऊ सीट पर उपचुनाव का रास्ता पूरी तरह साफ हो चुका है.
3 प्रदेश की योगी सरकार इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रही है। वहीं इसी बीच पहली बार बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर खोलने के लिए निबंधन मित्र की नियुक्ति होगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। निबंधन मित्र रजिस्ट्री व प्रापर्टी संबंधी दस्तावेज तैयार करेंगे। इससे पहले उन्हें सरकार की तरफ से प्रशिक्षण दिया जाएगा। फिर यूनीक आईडी नंबर के साथ लाइसेंस दिया जाएगा।
4 प्रयागराज में चल रहे छात्रों के आंदोलन को लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इस बीच केशव प्रसाद मौर्या की प्रतिक्रिया सामने आई है और उन्होंने कहा दुर्भाग्यपूर्ण है कि सपा प्रमुख श्री अखिलेश यादव अपने कार्यकाल के काले कारनामे भूलकर राजनीतिक लाभ के लिए छात्रों की भावनाओं का राजनीतिकरण कर रहे हैं। “सूप बोले तो बोले चलनी भी बोले जिसमें बहत्तर छेद हैं”- आंदोलन की आड़ में माहौल बिगाड़ने की इनकी कोशिशों को समझदार प्रतियोगी छात्र भली-भांति समझते हैं।
5 कार्तिक पूर्णिमा, गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस, क्रिसमस, नववर्ष और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के मद्देनजर शहर में धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 12 जनवरी 2025 तक प्रभावी कर दी गई है। विधानभवन के एक किमी के दायरे में नुकीले और अग्नेयास्त्र लेकर चलना प्रतिबंधित कर दिया गया है।
वहीं, विधानभवन और सरकारी इमारतों के आस पास ड्रोन उड़ाना भी प्रतिबंधित रहेगी। प्रदर्शन, जुलूस अथवा शोभायात्रा, सार्वजनिक कार्यक्रमों की अनुमति लेनी होगी।
6 उत्तर प्रदेश स्थित जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने प्रयागराज में प्रतियोगी अभ्यर्थियों के आंदोलन पर प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार से अहम अपील भी की है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर आंदोलन की एक तस्वीर शेयर कर धनंजय सिंह ने लिखा कि सुझावों का स्वागत करना चाहिए.
7 योगी सरकार लखीमपुर खीरी में खेत की पैमाइश लटकाए रखने को लेकर एक आईएएस और तीन पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। अलग-अलग जिलों में तैनात इन तीनों अधिकारियों को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है। इन चारों अधिकारियों ने लखीमपुर खीरी में अपनी तैनाती के दौरान पैमाइश के मामलों में टालमटोल की।
8 पकिस्तान के आतंकी संगठन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है। श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह के मुख्य वादी आशुतोष पांडेय को पाकिस्तान के आतंकी संगठन से इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही मामले की जांच की मांग की।
9 पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर अब 50 से 60 फीसदी तक सस्ती दवाएं मिलेंगी। यहां कैंसर की 10 और हड्डी रोग से संबंधित दवाएं 11 रुपये में ही मुहैया होंगी। इन ब्रांडेड दवाओं की कीमत बाजार में 200 रुपये से अधिक है। बुधवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र परियोजना के तहत दरभंगा से बदशाहनगर स्टेशन पर जन औषधि केंद्र का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया।
10 मुरादाबाद वापस आईं आईएसपी अधिकारी इल्मा अफरोज को लेकर सियासत गरमाने लगी है. समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन ने इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दखल देने की मांग की और कहा कि अगर किसी आईपीएस अधिकारी को लंबी छुट्टी लेकर अपने घर जाना पड़े तो इससे ज्यादा शर्म की कोई बात नहीं हो सकती है.