फिर हंगामे की भेंट चढ़ा संसद सत्र

संसद की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित, अडानी और संभल पर बवाल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है। हालांकि विपक्ष के हंगामे के चलते एक भी दिन सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चल नहीं पाई है। 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर हुए खास आयोजन की वजह से सदनों की कार्यवाही नहीं हुई थी।
बुधवार को एकबार फिर सत्र प्रारंभ हुआ पर विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्ष अडानी और संभल बवाल को लेकर सदन में उठाने के लिए लगातार मांग करता रहा। इस पर हंगामा बढऩे पर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा भी हंगामे के चलते सुबह 11.30 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अदाणी की गिरफ्तारी की मांग की है। इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई विपक्ष अडानी, संभल, मणिपुर और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर नारेबाजी कर रहा था और प्रश्नकाल को भी नहीं चलने दिया गया।

कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने अडानी समूह के कथित कदाचार और इस मुद्दे पर जेपीसी गठन के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गौतम अडानी के अभियोग के मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया और गौतम अडानी पर अभियोग के मुद्दे पर चर्चा की मांग की।आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन का नोटिस दिया है।

वायनाड के प्रति केंद्र की उपेक्षा के खिलाफ विरोध करेंगे राहुल, प्रियंका

कांग्रेस ने कहा कि वायनाड में भूस्खलन से बचे लोगों के लिए केंद्रीय सहायता की कथित कमी के खिलाफ वह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह प्रदर्शन करेगी। पार्टी नेता और कलपेट्टा विधायक टी सिद्दीकी ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने में केंद्र की कथित अनिच्छा को ‘अमानवीय’ दृष्टिकोण बताया। वायनाड में 30 जुलाई को आई आपदा ने अट्टमाला के कुछ हिस्सों के साथ-साथ तीन गांवों – पुंचिरीमट्टम, चूरलमाला और मुंडक्कई के बड़े हिस्से को तबाह कर दिया था। सरकार के अनुसार, इस घातक आपदा में 231 लोगों की जान चली गई, जबकि 47 लोग अब भी लापता हैं।

बिहार में विपक्ष का सदन में हंगामा

विपक्ष ने बिहार में एनडीए सरकार पर बोला हमला आंखों पर पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे राजद विधायक

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना । राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा परिसर में नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विधानसभा के शीतकालीन सत्र तीसरे दिन भी विपक्ष का प्रदर्शन जारी रहा।
राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा परिसर में नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि बिहार में बहार है, गोलियों की बौछार है। जनता महंगाई और बढ़ते अपराधी से त्रस्त हो चुकी है। राजद विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि कसते हुए कहा कि मैं सुशासन बाबू हूं, मुझे कुछ नहीं दिख रहा है। वहीं जीविका दीदियों की मांगों को लेकर माले विधायकों ने भी जमकर प्रदर्शन किया।

नीतीश के दिल में गोडसे बसते हैं : तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास अभी भी वक्त है। अगर आप संविधान में विश्वास करते हैं तो अगर आप गांधी जी के विचार में विश्वास करते हैं तो किसी भी कीमत पर आप इस बिल का समर्थन मत कीजिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ गांधी की बात करते हैं लेकिन उनके दिल में गोडसे बसता है। हालांकि, आपके नेताओं ने आपके निर्देश पर पार्लियामेंट में समर्थन किया है। आपके पास अभी भी समय है। आप अपनी गलती को सुधारिये।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि सम्राट चौधरी को शर्म आनी चाहिए। लालू यादव के चक्कर में बीपी सिंह को गाली खाना पड़ा था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबंध में तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके कथनी और करनी में अंतर होता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास अभी भी वक्त है अगर आप संविधान में विश्वास करते हैं तो अगर आप गांधी जी के विचार में विश्वास करते हैं तो किसी भी कीमत पर आप इस बिल का समर्थन मत कीजिए।

आरोपी आशीष मिश्रा पर लगे गवाहों को धमकाने के आरोप

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को 2021 के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गवाहों को धमकाने के आरोप पर जवाब देने का निर्देश दिया। इस हिंसा में आठ लोगों की मौत हुई थी।
न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ ने मिश्रा की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ दवे को एक हलफनामा दाखिल करने को कहा, जिसमें उनके मुवक्किल को आरोपों का खंडन किये जाने के बाद अपना रुख स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया। एक शिकायतकर्ता की ओर से पेश हुए वकील ने शुरुआत में अदालत को बताया था कि उन्होंने एक याचिका दायर की है, जिसमें आशीष मिश्रा पर गवाहों को धमकाने का आरोप लगाया गया है।

बैलेट पेपर से चुनाव हो तो भाजपा को 25 सीटें भी नहीं मिलेंगी: राउत
महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव के नतीजे को हम स्वीकार नहीं करते

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों को विपक्ष स्वीकार करने को तैयार नहीं है, अब तो वह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रहा है, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि जब तक बैलेट पेपर से चुनाव नहीं कराए जाते हमें नतीजा स्वीकार नहीं है।
संजय राउत ने कहा कि ईवीएम पर कौन सवाल उठा रहा है, हम तो 10 साल से सवाल उठा रहे हैं, जब कांग्रेस की सरकार थी तो बीजेपी ने सवाल उठाया था। आप मोदी जी के भाषण सुनिए, ईवीएम एक फ्रॉड है। संजय राउत ने आगे बड़ा दावा करते हुए कहा, जब ईवीएम नहीं रहेगा तो बीजेपी को देश में 25 सीटें भी न हीं मिलेगी। जिस तरह से महाराष्ट्र के नतीजे, जिस तरह हरियाणा के नतीजे आए हम उसे स्वीकार नहीं करते, बैलेट पेपर पर चुनाव कीजिए और जो नतीजे आएंगे हम उसे स्वीकार करेंगे।

हमें संसद से न्याय की उम्मीद नहीं

क्या विपक्ष संसद में ईवीएम का मुद्दा उठाएगा? संजय राउत ने कहा, जिस सदन में नेता प्रतिपक्ष का माइक भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर बंद कर दिया जाता है तो हमें क्या न्याय मिलेगा? जब सुप्रीम कोर्ट हमें न्याय नहीं दे रहा है तो संसद क्या न्याय देगा?

डिवाइडर तोड़ ट्रक से टकराई कार, पांच की मौत

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, मृतकों में सैफई मेडिकल कॉलेज के थे सभी डॉक्टर
लखनऊ से शादी समारोह से वापस लौटते वक्त हुआ हादसा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बड़ा सडक़ हादसा हुआ है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सडक़ हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक घायल हैं। कार बेकाबू होकर डिवाइडर तोडक़र दूसरी तरफ ट्रक से टकरा गई। हादसे में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पांच डॉक्टरों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तडक़े साढ़े तीन बजे के करीब किलोमीटर संख्या 196 हादसा हुआ।
हादसे में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पांच डॉक्टरों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए सभी डॉक्टर लखनऊ से शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। सुबह 3:43 पर कंट्रोल रुम से सूचना मिली कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 196 पर हादसा हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्कार्पियो आगरा जा रही थी, नींद आने के कारण कार डिवाइडर तोड़ कर आगरा से लखनऊ जाने वाली दिशा में पहुंच गई। इसके बाद आगरा की तरफ से आ रहे ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा निवासी राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा समेत पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल है। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है। शवों को मोर्चरी में रखा गया है।
बताया गया कि सभी मृतक डॉक्टर हैं और सैफई मेडिकल कॉलेज में पीजी कर रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ.दिलीप सिंह ने बताया कि सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि ट्रक चालक मौके से भाग गया है।
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि तिर्वा पुलिस को हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। मरने वालों में अनिरुद्ध वर्मा (29) पुत्र पवन कुमार वर्मा निवासी राधा विहार एक्सटेंशन, कमला नगर आगरा, संतोष कुमार मौर्य पुत्र जीत नारायण मौर्य निवासी राजपुरा भाग-3 भदोही संत रविदास नगर, अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल निवासी तेरा मल्लू मोचीपुर, कन्नौज, नरदेव पुत्र राम लखन गंगवार निवासी बायपास रोड नजदीक श्याम चरण स्कूल नवाबगंज बरेली, एक व्यक्ति अज्ञात है व जयवीर सिंह पुत्र करण सिंह निवासी बुद्ध विहार मुरादाबाद गंभीर घायल है। उसका इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button