छोटे दुकानदारों को कारोबार से बाहर करने की साजिश: राहुल गांधी
- नेता प्रतिपक्ष ने दिल्ली में किराने की दुकान का किया दौरा
- बोले- जीएसटी ने इन कारोबारियों की मुसीबतें और बढ़ाई
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि बड़ी कंपनियां एकाधिकार बना रही हैं ताकि छोटे दुकानदारों को कारोबार से बाहर किया जा सके। उन्होंने हाल ही में दिल्ली के भोगल इलाके में किराने की एक दुकान दौरा किया था जिसका वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया,देश में लगभग 1.5 करोड़ किराना दुकानें हैं और कऱीब 15 से 20 करोड़ परिवार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इन दुकानों पर निर्भर होंगे।
पिछले दिनों दिल्ली के भोगल स्थित एक ऐसी ही दुकान में जाकर वहां के दुकानदारों, काम करने वाले कामगारों और कुछ ग्राहकों से बातचीत की। उनके मुताबिक, दुकान के मालिकों ने मुझे बताया कि क्विक कॉमर्स बिजनेस के आने के बाद से वे काफ़ी दबाव में हैं। बड़ी कंपनियां एकाधिकार बना रही हैं ताकि छोटे दुकानदारों को कारोबार से बाहर किया जा सके। राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी ने उनकी मुसीबतें और बढ़ा दी है अब उन्हें अत्यधिक टैक्स भी देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ैकिराने की दुकानों के इस नेटवर्क में बड़ी संख्या में श्रमिकों को नौकरी मिलती है। ऐसे ही नेटवर्क और छोटे बिजनेसेस हमारे देश की अर्थव्यवस्था को थाम कर रखे हुए हैं। इसीलिए मैं लगातार इन्हें मज़बूत करने की बात कर रहा हूं।
राहुल-प्रियंका से मिले संभल के पीड़ित परिवार
उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले दिनों हिंसा में जान गंवाने वाले कुछ लोगों के परिजनों ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की। यह मुलाकात कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आधिकारिक निवास 10 जनपथ पर हुई। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के दोनों प्रमुख नेताओं ने इन पीडि़त परिवारों को ढांढस बंधाया और न्याय के लिए पूरे सहयोग का भरोसा दिया। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गत चार दिसंबर को संभल के पीडि़तों से मिलने रवाना हुए थे लेकिन उत्तर प्रदेश प्रशासन ने उन्हें रास्ते में रोक दिया था।
राहुल गांधी का व्यवहार नेता प्रतिपक्ष पद के अनुरू प नहीं : प्रहलाद जोशी
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक दलों पर संसद नहीं चलने देने का आरोप लगाया और विरोध-प्रदर्शन करने के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के तरीके की आलोचना करते हुए कहा कि उनका व्यवहार नेता प्रतिपक्ष पद के अनुरूप नहीं है। कई विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में अदाणी के मुद्दे पर प्रदर्शन किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अरबपति गौतम अडानी के व्यंग्यात्मक चित्र छपे काले झोले थे और मोदी अदाणी, भाई-भाई लिखा था। इससे एक दिन पहले भी इंडिया के घटक दलों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान गांधी ने एक छद्म (मॉक) साक्षात्कार लिया जिसके तहत उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उद्योगपति गौतम अदाणी का मुखौटा पहने कांग्रेस सांसदों से प्रतीकात्मक रूप से सवाल-जवाब किए। विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कें द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार गठन के बाद से व्यावहारिक रूप से यह संसद का पहला पूर्ण सत्र है लेकिन विपक्ष इसे नहीं चलने दे रहा है जो उनकी असहिष्णुता को दर्शाता है। उन्होंने संसद परिसर में कहा, वे पाप करते हैं और बाद में सरकार पर आरोप लगाते हैं कि वह इसे काम नहीं करने दे रही है।
बीजेपी ने ममता को विपक्ष को परेशान करने का काम सौंपा : शुभंकर
कोलकता। भाजपा ने ममता बनर्जी को विपक्ष को परेशान करने का काम सौंपा है। यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने गठबंधन का नेतृत्व करने को लेकर इंडिया गुट में खींचतान के बीच दावा किया है। उन्होंने कहा कि ममता भाजपा के साथ मिली हुई हैं। शुभंकर ने लिखा कि हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने एक साक्षात्कार में स्पष्ट रूप से इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा व्यक्त की।