साउथ एक्टर मोहन बाबू ने मीडियाकर्मी के साथ अभद्रता मामले में मांगी माफी, FIR दर्ज  

4PM न्यूज़ नेटवर्क: साउथ एक्टर मनोज बाबू की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। मनोज बाबू इन दिनों अपने घरेलू विवाद को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक अपने घरेलू संपत्ति विवाद के बीच मीडियाकर्मी पर हमला करने के मामले में अभिनेता मोहन बाबू पर FIR दर्ज हुई। इस मामले में अभिनेता ने माफी मांगी है।

मनोज बाबू की बढ़ी मुश्किलें

दरअसल, एक्टर ने अपने हैदराबाद स्थित घर में बीते मंगलवार को एक मीडियाकर्मी पर हमला कर दिया था, और मीडियाकर्मी के साथ अभद्रता भी की। बताया जा रहा है कि मोहन बाबू को उस वक्त गुंडागर्दी पर उतर आए जब उनसे उनके बेटे के साथ हुए विवाद पर सवाल किया गया। उस वक़्त एक्टर को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने रिपोर्टर का माइक छीनकर उस पर ही हमला कर दिया, हमले से रिपोर्टर का सिर फट गया, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद मोहन बाबू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पत्रकार पर हमले के बाद अब मोहन बाबू ने इस मामले में सफाई पेश की है।

आपको बता दें कि मोहन बाबू और उनके बेटे मांचू मनोज के बीच का विवाद 9 दिसंबर को तब सुर्खियों में आया जब अभिनेता ने अपने बेटे मांचू मनोज और उनकी पत्नी पर उन्हें डराने-धमकाने और बलपूर्वक उनके जलपल्ली घर पर कब्जा करने की योजना को लेकर उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

 मोहन बाबू ने अपनी गलती मानते हुए एक माफीनामा जारी किया है, जिसमें उन्होंने पत्रकार से माफी मांगी है।उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए खेद जताया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक्स पोस्ट में लिखा कि ‘मैं यह उल्लेख करना चाहूंगा कि स्वास्थ्य कारणों से, मैं पिछले 48 घंटों से अस्पताल में भर्ती था और तुरंत प्रतिक्रिया देने में असमर्थ था। मैं आपके धैर्य की सराहना करता हूं और माफी मांगता हूं।’

 

https://x.com/themohanbabu/status/1867399847441314263

महत्वपूर्ण बिंदु

 

Related Articles

Back to top button