9 बजे तक की बड़ी खबरें
झारखंड में सीएम सोरेन सत्ता संभालते ही एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। झारखंड में हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में ‘गेमचेंजर’ मानी गई...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः झारखंड में सीएम सोरेन सत्ता संभालते ही एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। झारखंड में हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में ‘गेमचेंजर’ मानी गई हेमंत सोरेन सरकार की ‘मंईयां सम्मान योजना’ की लाभार्थियों की अब नए सिरे से स्क्रीनिंग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. सरकार के सामाजिक सुरक्षा विभाग के निर्देश पर उन लाभार्थियों की पहचान की जाएगी, जो इस योजना का लाभ लेने की ‘योग्य’ नहीं हैं. अगर अयोग्य लाभार्थियों ने इस योजना के तहत लाभ प्राप्त किया है तो राशि की रिकवरी भी जाएगी.
2 कांग्रेस की पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन राजधानी भोपाल पीसीसी में आयोजित प्रेस वार्ता में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला और उन्होंने सरकार पर वादे पूरे नहीं करने का भी आरोप लगाया। नटराजन ने कहा कि देश के विपक्ष को सिर्फ सत्ताधारी दल से नहीं लड़ना पड़ रहा है, बल्कि संवैधानिक संस्थाओं से भी लड़ना पड़ रहा है। ये संस्थाएं सत्ताधारी दलों की टूल हो गई हैं। विपक्ष को इनसे भी जूझना पड़ रहा है।
3 आज सदन में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान ने संभल हिंसा के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा. सदन की कार्यवाही के दौरान सपा सांसद ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. इसी दौरान जब सभापति ने उन्हें अपनी बात पूरी करने के लिए समय का हवाला देते हुए कहा कि जल्दी अपनी बात पूरा कीजिए तो इस पर वह अपना भाषण देते रहे.
4 बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने उद्वव ठाकरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में धर्म युद्व का वोट जिहाद वोट के विरूद्व विजय हुआ। हनुमान मंदिर के तोड़े जाने की बात पर उन्होने अधिकारियों की गलती बताते हुए कहा कि कोई मंदिर तोड़ने का इरादा नहीं है और ना किसी को तोड़ने देंगे। वह खुद भी हनुमान जी के दर्शन के लिए जायेंगे।
5 लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में संविधान पर बहस के दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने मनुस्मृति का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ‘मनुस्मृति को संविधान’ से ऊपर मानती है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जिस तरह एकलव्य का अंगूठा कटा था। उसी तरह देश के युवाओं का अंगूठा काटा जा रहा है। जैसे एकलव्य ने तपस्या की थी, वैसी ही हिंदुस्तान का युवा सुबह उठकर अलग-अलग परीक्षा की तैयारी करते हैं।
6 महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं इसे लेकर नेता लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं इसी बीच यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में कुंभ की तैयारियों को लेकर कहा कि वह कई कुंभ मेलों के साक्षी हैं लेकिन कुंभ 2025 को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में जो तैयारियां चल रही हैं वो पहले कभी नहीं देखी गई।
7 कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार की ‘महिला सम्मान योजना’ की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पंजाब में भी इसी तरह के वादे किए थे लेकिन उन्हें पूरा करने में विफल रही। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि AAP आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव हार जाएगी, यह सुझाव देते हुए कि इस योजना की घोषणा हार के डर से की गई थी।
8 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में नव विकसित सरसई द्वीप का उद्घाटन किया, जो इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उद्घाटन के बाद, मुख्यमंत्री ने नाव की सवारी की, शांत पानी की खोज की और एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में द्वीप की क्षमता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य स्थानीय लोगों को विकास के नए अवसर प्रदान करते हुए आगंतुकों को आकर्षित करना और पर्यावरण-पर्यटन को बढ़ावा देना है।
9 पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने जम्मू और कश्मीर के लिए सम्मान के साथ शांति की ओर संघर्ष को पुनः सक्रिय करने का संकल्प लिया है, जिसमें कश्मीर मुद्दे का हल ढूंढने के लिए सभी लोकतांत्रिक और संवैधानिक उपायों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिनमें अगस्त 2019 से पहले जम्मू और कश्मीर को प्राप्त विशेष दर्जा की बहाली भी शामिल है। यह प्रस्ताव पार्टी की जनरल काउंसिल बैठक में पास किया गया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने की।
10 मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक व्यवसायी और उनकी पत्नी के कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अब ये मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है। वहीं इसी बीच आष्टा आत्महत्या करने वाले व्यापारी मनोज परमार के बच्चों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की बात की है. राहुल गांधी ने मनोज परमार के बच्चों को सांत्वना दी और उन्हें न्याय दिलाने और उनसे मिलने आने का दिलाया भरोसा. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बच्चों से फोन पर राहुल गांधी से बात करवाई.