तेजस्वी यादव ने किया बड़ा ऐलान, महिलाओं को हर महीने 2500 देंगे सम्मान
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर बिहार में माई-बहिन मान योजना लागू करेंगे.... महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देंगे.... सरकार बनते ही 1 महीने बाद इस योजना की शुरूआत कर देंगे.... देखिए खास रिपोर्ट....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार में 2025 के विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है…. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं…. महिलाओं के साधने के लिए सभी दल जमीन पर उतर चुके हैं…. और महिलाओं को अपनी ओर आकर्शित करने के लिए नए- नए प्रलोभन दिए जा रहें हैं…. महिलाओं को साधने के लिए नीतीश कुमार महिला सम्मान यात्रा का आयोजन कर रहें है…. और महिलाओं को अपना सबसे बड़ा हितैशी बताने की कोशिश में जुटे हुए हैं…. बता दें कि सत्ता में रहते हुए सत्ताधीशों को जनता की परवाह नहीं होती है…. और किसी भी जनता की कोई परवाह नहीं होती है…. और चुनाव नजदीक आते ही… नेताओं को सभी जनता नजर आने लगती है…. आपको बता दें कि राज्य की जनता महंगाई, बेरोजगारी, महिला अपराध सहित तमाम समस्याओं से जूझ रही है… लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है… वहीं वोट लेने के लिए सत्ताधीसों को सभी जनता याद आती है…. और चुनाव जीतने के बाद सभी जनता से किए वादे सरकार भूल जाती है…..
आपको बता दें कि राज्य में डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी जमीनी मुद्दों को लेकर विकास नहीं हो रहा है…. सारा विकास कागजों और विज्ञापनों में देखने को मिलता है…. और जमीनी स्तर पर कोई विकास दिखाई नहीं देता है…,. और राज्य की जनता महंगाई बेरोजगारी समेत तमाम जमीनी मुद्दों से जूझ रही है… रोजगार की कमी है जिसको लेकर सरकार के द्वारा कोई ठोस कमद नहीं उठाया जा रहा है…. जनता से केवल जुमलेबाजी की जाती है…. और चुनाव जीतने के बाद सारे वादे भुला दिए जातें है…. देश में धर्म के नाम पर लोगों को भ्रमित किया जाता है… मंदिर मस्जिद के नाम पर आपसी सौहार्द तोड़ने का काम किया जाता है… जिससे गरीब जनता पिसती है… और नेता समाज में जहर बोने का काम कर रहें है…. और उसी जहर से अपनी राजनीति की रोटियां सेंकने का काम करते हैं…. आपको बता दें कि बिहार अपराध और बेरोजगारी में नंबर एक पर है शिक्षा के मामले में भी बिहार काफी हद तक पिछड़ा हुआ हैं…. बिहार के लोग दूसरे राज्यों में रोजगार की तलाश में जाते हैं…. लेकिन सरकार को रोजगार को बढ़ाने के लिए कोई ध्यान नहीं है… बस सत्ता में बने रहने के लिए करोड़ो रूपयों को पानी की तरह बहाया जा रहा है….
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में राजनीतिक पार्टियां जुट गई हैं…. राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को वादा किया कि बिहार में आरजेडी सरकार बनी तो वह माई-बहिन मान योजना लागू करेंगे….. और महिलाओं को हर महीने पच्चीस सौ रुपए देंगे…. और उन्होंने कहा कि पच्चीस सौ रूपए सीधे उनके खाते में जाएगा…. सरकार बनते ही एक महीने बाद इस योजना की शुरूआत कर देंगे…. बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग लगातार यात्रा पर निकले हैं….. पार्टी समर्थकों से फीडबैक मिल रहा है…. पंचायत, ब्लॉक और जिला के पार्टी समर्थकों से जानकारी मिल रही है…. लोग गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से परेशान हैं….. पूरे यात्रा में घूमे तो सरकार की कमियों को उजागर करने का काम किया…. और उन्होंने कहा कि जमीन सर्वे से लेकर अपराध का मामला हो या भ्रष्टाचार का मामला हो….. लोग उठाते रहे हैं…. बेरोजगारी को हटाने के लिए हमने मुहिम शुरू की थी…. सरकार में आने में आने के बाद पांच लाख युवकों को सरकारी नौकरी दी गई….
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा किजब हम सरकार में आए तो लोगों को नौकरी दी….. वहीं इस बात को हर लोग मानते हैं….. हमारे चाचा कहते थे असंभव है…. लेकिन तेजस्वी ने एक लकीर खींची… और उसी लकीर पर लोगों को चर्चा करना पड़ रहा है…. हमने पहले भी कहा कि हमारी सरकार सामाजिक न्याय के साथ साथ आर्थिक न्याय भी करेंगे…. और उन्होंने कहा कि करोड़ों माताओं के आर्शीवाद से हमने ये निर्णय लिया कि हमारी सरकार बनेगी तो हम लोग ‘माई बहन मान योजना’ शुरू करेंगे….. पच्चीस सौ रूपये सीधे उनके खाते में जाएगा…… सरकार बनते ही एक महीने बाद इस योजना की शुरूआत कर देंगे…. और उन्होंने कहा कि आर्थिक तौर पर कमजोर महिलाओं के लिए यह योजना शुरू करेंगे…..
तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम से कहेंगे कि सामने आइए बताइए कैसे हमने नौकरियां बाटीं, लेकिन वो तो चुप्पी साधे हैं….. सीएम कहां गायब हैं, पता नहीं. अपनी यात्राओं पर इतना खर्च कर चुके हैं…. किसी भी सीएम ने इतना नहीं किया है ये दावे के साथ कह सकता हूं…. और उन्होंने कहा कि जब तक महिलाओं का सशक्तिकरण नहीं करेंगे….. और महिला साथ नहीं हो तो लक्ष्य की प्राप्ति नहीं की जा सकती है…. सबसे ज्यादा फीडबैक मिला है…. महंगाई सबसे बड़ी समस्या है…. इससे महिलाएं पीड़ित हैं…. और उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय करेंगे….
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’ की घोषणा की….. इस योजना के तहत, हर महिला को हर महीने पच्चीस सौ रुपए मिलेंगे…. साथ ही तेजस्वी ने दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने का भी वादा दोहराया…. और उन्होंने नीतीश कुमार सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा…. तेजस्वी ने कहा कि अफसरशाही हावी है…. और सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची…. और उन्होंने डीएमसीएच को बचाने और दरभंगा में एम्स खोलने की अपनी भूमिका भी बताई….. तेजस्वी ने जनता से दो हजार पच्चीस में मौका देने की अपील की….
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने दरभंगा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘माई-बहिन मान योजना’ का ऐलान किया….. इस योजना के अंतर्गत, बिहार की हर महिला के खाते में हर महीने पच्चीस सौ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे…. तेजस्वी ने कहा कि ये योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करेगी….. महिलाएं इस पैसे का इस्तेमाल अपने परिवार की भलाई, बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कर सकेंगी….. तेजस्वी ने यह भी कहा कि इस योजना से महिलाओं को छोटे व्यवसाय शुरू करने या कौशल प्रशिक्षण में निवेश करने में मदद मिलेगी….
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि ‘महिलाओं का आशीर्वाद जहां है, सुख-समृद्धि का वास वहां है…. वो बिहार की हर महिला को सक्षम बनाना चाहते हैं…. तेजस्वी ने अपनी यात्राओं के दौरान लोगों से मिली प्रतिक्रिया का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में महंगाई एक बड़ी समस्या है….. और उन्होंने कहा कि ‘माई-बहिन मान योजना’ से परिवारों को महंगाई से राहत मिलेगी…. आपको बता दें कि तेजस्वी ने वादा किया कि उनकी सरकार बनने के एक महीने के अंदर इस योजना को लागू कर दिया जाएगा…. और उन्होंने कहा कि ये तेजस्वी का वादा है कि सरकार बनने के एक महीने के भीतर हम इस योजना को अमली जामा पहना कर बिहार की हर माता हर बहन को स्वांलबी, सुखी, समृद्ध, सम्पन्न, स्वस्थ और उनके जीवन को सुगम बनाने का कार्य करेंगे….
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने के अपने पुराने वादे को भी दोहराया….. और उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो बिहार के सभी लोगों को दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी…. तेजस्वी ने नीतीश कुमार सरकार पर जमकर हमला बोला…. और उन्होंने कहा कि बिहार में अफसरशाही हावी है….. अधिकारी हाथ-पैर, जूता-चप्पल, लाठी-डंडा सब चला रहे हैं…. बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है…. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार अपनी यात्राओं पर बहुत ज्यादा पैसा खर्च कर रहे हैं….. अपनी यात्रा पर जितना पैसा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खर्च कर रहे हैं…. इतना आज तक किसी सीएम ने नहीं किया….