विधानसभा में सपा ने योगी सरकार पर जमकर छोड़े तीर

  • शीतकालीन सत्र में विपक्ष का जोरदार हंगामा, भाजपा पर लगाये तीखे आरोप
  • नेता प्रतिपक्ष बोले- प्रदेश का माहौल खराब कर रही सरकार
  • सरकार बोली- राज्य में कम हुए हैं सात सालों में अपराध

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को हंगामे के साथ शुरू हो गया। हंगामा कर रहे समाजवादी पार्टी विधायक स्पीकर के पास पहुंचे गए और जमकर नारेबाजी की। इस बीच उन्होंने कई मुद्दों पर योगी सरकार पर आरोपों के तीर छोड़े। विपक्ष ने बैठक शुरू होते ही बीजेपी की योगी सरकार को संभंल , बहराइच के दंगों समेत कई मुद्दों पर घेरा। बार-बार मना करने पर भी जब सपा विधायक नहीं माने तो विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।
समाजवादी पार्टी ने बहराइच और संभल का मुद्दा सपा प्रमुखता से उठाया। सत्र एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया, इस बीच दिवंगत नेताओं को याद किया गया। इससे पहले विधानसभा और विधान परिषद विधायक दल की अलग-अलग हुई बैठक में इस बाबत रणनीति तैयार की गई। सपा के विधानसभा और विधान परिषद सदस्यों की बैठक में कानून-व्यवस्था और किसानों के मुद्दे भी प्रमुखता से उठाने का फैसला किया गया। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि भाजपा राज में कानून-व्यवस्था चौपट हो चुकी है। भाजपा सरकार ने संभल और बहराइच में पुलिस और प्रशासन का खुलेआम दुरुपयोग किया। झूठे मुकदमे लगाए। गन्ना किसानों को समय से भुगतान नहीं हो रहा है। खाद भी नहीं मिल पा रही है। सपा इन मुद्दों को लेकर सड़क पर संघर्ष पहले से ही कर रही है, अब सदन में भी करेगी।

सपा केसदस्यों ने हाथों में तख्ती लेकर किया प्रदर्शन

राजधानी लखनऊ में सोमवार से विधानमंडल का सत्र शुरू होना है। इससे पहले समाजवादी पार्टी के विधायक और विधान परिषद सदस्य विधानसभा में एकत्र हुए। एक जुट होकर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने नारेबाजी करते हुए सरकार को घेरा। फसलों की एमएसपी का वादा अधूरा, बेरोजगारी से युवा बर्बाद, पेपर लीक से नौजवान में बेहाल, पुलिस अत्याचार व अन्य मुद्दों पर नारे लिखी तख्तिायां हाथों में लेकर जमकर नारेबाजी की।

भाजपा सरकार सदन नहीं चलाना चाहती : शिवपाल

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा, राज्य में कई मुद्दे हैं और भाजपा सरकार सदन नहीं चलाना चाहती. अगर सदन नहीं चलेगा तो हम ये मुद्दे कैसे उठाएंगे? विपक्ष सदन चलाने के लिए तैयार है, हम सभी मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं, मौजूदा सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट और धोखेबाज सरकार है।

विस में सपा विधायकों से मिलते दिखे मंत्री राजभर

जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने वाली थी, इस दौरान तमाम विधायक और मंत्री एक-दूसरे सदस्यों से मिल रहे थे। तभी मंत्री ओम प्रकाश राजभर से भी कुछ समाजवादी पार्टी के विधायकों ने हाथ मिलाया। सपा विधायक अभय सिंह और मनोज पांडेय भी मंत्री ओम प्रकाश राजभर से शिष्टाचार मुलाकात करने पहुंचे। हालांकि अब ये दोनों ही विधायक बीजेपी के समर्थन में हैं। इसके अलावा भी तमाम सदस्यों ने एक-दूसरे से शिष्टाचार मुलाकात की।

यूपी आज सांप्रदायिकता की ओर बढ़ रहा : माता प्रसाद पांडेय

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह घटना पुलिस-प्रशासन की लापरवाही से हुआ। इसकी जांच करानी चाहिए। संभल घटना पर कहा कि सर्वे के दौरान विवाद की आशंका थी। सरकार को यह पता था तो कोर्ट में पुनर्निरीक्षीण याचिका डालनी चाहिए। कहा कि अध्यक्ष महोदय मंदिर का कोई विरोधी नहीं है। हम सभी के घरों में मंदिर है। कहा कि अध्यक्ष महोदय यूपी आज सांप्रदायिकता की ओर बढ़ रहा है। प्रदेश को सांप्रदायिकता की आग में जाने से बचाइए। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि बहराइच में जिस रास्ते से जुलूस निकला था, उस रास्ते में हर वर्ष भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहती थी। इस बार पुलिस बल नहीं दिया गया। जबकि उस थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष ने एसपी से अतिरिक्त पुलिस बल मांगी थी। लेकिन, अतिरिक्त पुलिस बल नहीं दिया।

राम नाम बोलना कहां से सांप्रदायिक : योगी

सीएम योगी ने कहा कि मिलने पर राम राम बोलते हैं। अंतिम यात्रा में राम नाम सत्य बोलते हैं। राम नाम बोलना कहां से सांप्रदायिक हो गया। विपक्ष को निशाने पर लेकर कहा कि आप लोग सत्य पर पर्दा डालने कृी कोशिश कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में सांप्रदायिक दंगों में 97 फीसदी तक की कमी आई है। 2012-2017 के दौरान सपा के कार्यकाल के दौरान 815 सांप्रदायिक दंगे हुए। इसमें 192 लोगों की मौत हुई। इससे पिछले कार्यकाल में भी 616 दंगे हुए। जिसमें 121 लोगों की मौत हुई। विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा सत्र अत्यंत गौरव का क्षण है। कहा कि पीएम मोदी के विकसित भारत अभियान के साथ यूपी पूरी जी जान से जुड़ा है। विकसित भारत बनाने में यूपी अहम भूमिका निभा रहा है। आजादी के आंदोलन से लेकर आज तक यूपी देश को आगे बढ़ाने में सहयोगी है।

राज्यसभा : खरगे व सीतारमण में वार-पलटवार

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में संविधान पर बहस की शुरुआत की। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला उनके भाषण के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्र्जुन खरगे उन पर पलटवर किया। खरगे ने कहा जिन्होंने संविधान का अपमान किया, वो हमें पढ़ा रहे हैं। उन्होंने सीतारमण पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘उनकी इंग्लिश और हिंदी अच्छी हो सकती है, लेकिन करतूत नहींÓ। बता दें संसद के शीतकालीन सत्र के तहत सोमवार को एक बार फिर दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) की कार्यवाही शुरू हुइ। मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग राष्टï्रीय ध्वज का अपमान करते हैं, संविधान का अपमान करते हैं, जिस दिन संविधान लागू हुआ उस दिन इन्होंने महात्मा गांधी और भीमराव अंबेडकर का पुतला जलाया, अब वो लोग हमें पाठ पढ़ा रहे हैं। मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि वे लोग जेएनयू में पढ़े हुए हैं और हम नगर निगम से पढ़े हुए हैं, उनकी इंग्लिश अच्छी हो सकती है, हिंदी अच्छी हो सकती है, लेकिन करतूत अच्छी नहीं हो सकती।

Related Articles

Back to top button